भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद भी कुछ ऐसा कह गये दिनेश चंदिमल जीत लिया करोड़ो भारतीयों का दिल 1

स्वतंत्रता दिवस के पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे देश को ऐसा यादगार तोहफा दे दिया, जो आजादी के जश्न मनाने से पहले सबसे खास लम्हे के रूप में हमेशा याद किया जायेगा। आपको बता दे, भारतीय क्रिकेट टीम ने श्री लंका की धरती पर 85 साल बाद एक इतिहास अपने नाम दर्ज करा लिया है, जिसमें ंभारत ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर श्री लंका का सूपड़ा साफ कर दिया।

भारत और भारतीय खिलाड़ियों के तारीफों के बांधे पूल-

Advertisment
Advertisment

भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद भी कुछ ऐसा कह गये दिनेश चंदिमल जीत लिया करोड़ो भारतीयों का दिल 2

सीरीज का आखिरी और तीसरे मैच के बाद हुए प्रेजेंटेशन सेरमनी में श्री लका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने कहा कि,‘ क्रिकेट मैच के दौरान टाॅस की भूमिका अहम होती है, जो कि हमारे बस में नहीं है। हालांकि आईसीसी के टेस्ट रैंकिग में नंबर-1 भारतीय टीम के खिलाफ प्रदर्शन करना बेहद चुनौती पूर्ण रहा। भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ियों द्वारा मैच के तीनों फाॅर्मेटों में शानदार प्रदर्शन किए। श्री लंका टेस्ट टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही टीम इण्डिया से काफी कमजोर नजर आ रही थी। हमें भविष्य में वापसी करने के लिए क्रिकेट के हर फील्ड में खेल के प्रदर्शन को सुधारना होगा।’

भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद भी कुछ ऐसा कह गये दिनेश चंदिमल जीत लिया करोड़ो भारतीयों का दिल 3

 

Advertisment
Advertisment

श्री लंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि,‘ भारतीय क्रिकेट टीम ने लगभग हर बार बेहतरीन बल्लेबाजी करके स्कोर को करीब 600 के पार पहुंचाया था, जिसकी वजह से श्री लंका के बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव हो गया और वह इस दबाव को झेल नहीं सके। हालांकि भविष्य में अपने खेल के प्रदर्शन को सुधारने के साथ वापसी करने की बात कही।’

भारत ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप-

भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद भी कुछ ऐसा कह गये दिनेश चंदिमल जीत लिया करोड़ो भारतीयों का दिल 4

 

श्री ंलंका की धरती पर 3-0 से टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया। भारत ने 85 सालों के इतिहास में इससे पहले 2004 में बांग्लादेश और साल 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप किया था, हालांकि दोनों टेस्ट सीरीज में केवल दो मैच ही थे।

तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत ने दिखाया शानदार खेल-

भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद भी कुछ ऐसा कह गये दिनेश चंदिमल जीत लिया करोड़ो भारतीयों का दिल 5

 

पल्लेकेल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत ने एक पारी और 171 रनों के विशाल अन्तर ने श्री लंका की टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। श्री लंका की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही भारत के दिग्गज खिलाड़ियों के सामने टिकती हुई नजर नहीं आ रही थी। भारत ने पहली पारी में 487 रनों का लक्ष्य मेजबान टीम के खिलाफ दिया था।

जिसके बाद बल्लेबाजी करने आयी श्री लंका की टीम मात्र 135 रन ही बना सकी और पूरी टीम ढेर हो गयी। फाॅलोआॅन के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आयी श्री लंका की टीम ने दर्शकों को एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम मात्र 181 रनों पर सिमट गयी। इसके साथ भारत ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।