दिल्ली के शर्मनाक प्रदर्शन पर भड़के राहुल द्रविड़, पूरी टीम को ठहराया शर्मनाक खेल का ज़िम्मेदार 1
Rahul Dravid during practice at Kotla Stadium a day match against Mumbai team in New Delhi on Friday. EXPRESS PHOTO BY PRAVEEN KHANNA 22 04 2016.

आईपीएल के इस सीजन में भी दिल्ली डेयर डेविल्स की किस्मत बदलती नजर नहीं आ रही है। दिल्ली डेयर डेविल्स में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो अपने आप में भारतीय घरेलु क्रिकेट के सबसे उभरते हुए खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। इन युवा भारतीय सितारें पर इस आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स को उनके लिए आईपीएल का सूखा खत्म करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

इन एक से एक युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम में इस बार दिग्गज तेज गेंदबाजों की फौैज तैयार की थी। लेकिन लगता हैं दिल्ली डेयर डेविल्स के पहले आईपीएल से खिताबी सूखा इस बार भी खत्म होने की उम्मीद बेहद ही कम नजर आ रही है। दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम  ने इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों मिली 10 विकेट की हार के साथ अपने आठ मैचों में 6 मैच गंवा चुकी है।राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल होने के बाद अश्विन ने इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान

Advertisment
Advertisment

दिल्ली डेयर डेविल्स के पास इन दमदार खिलाड़ियों के साथ साथ राहुल द्रविड़ के रूप में एक बड़ा ही क्रिकेट रणनीति कार भी मौजूद था। दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम के मेंटर के रूप में भारत के महान खिलाडी राहुल द्रविड़ सेवा दे रहे हैं लेकिन लगता है किस्मत इनसे रूठी हुई  हैं। दिल्ली को अब यहां से बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी है तभी ही उनकी कुछ उम्मीद बरकरार रह पाएगी।

दिल्ली डेयर डेविल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ ने किंग्स इलेवन पंजाब से मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में अपनी प्रतिक्रिया दी।  राहुल द्रविड़ ने कहा कि “बहुत ही निराशाजनक बात हैं, मैं कह नहीं पा रहा हूं। वास्तव में 67 रनों पर ऑल आउट होना और उस स्कोर को विरोधी टीम बिना कोई नुकसान के बना दें ये बड़ा ही निराशाजनक बात है। बल्लेबाजों से खासकर निराश किया।”वीरेंद्र सहवाग ने आम को बनाया खास, राहुल द्रविड़ को लेकर किया बेहद ही मजेदार ट्वीट

साथ ही द्रविड़ ने कहा, कि “हमारे बल्लेबाजों ने इस मैच में बहुत खराब प्रदर्शन किया। लेकिन हमारे बल्लेबाज इससे अच्छा कर सकते थे। कुछ समयावधि में हमने अच्छा खेल दिखाया था। वैसे इस टूर्नामेंट में हम कई मैच बेहद ही नजदीकी हारे हैं। शुरूआत के पांच मैचों में हमारी टीम ने बहुत अच्छा खेल दिखाया था। कोलकाता के खिलाफ हुए मैच के बाद से हम उतना अच्छा खेल नहीं दिखा पा रहे हैं। और आज का प्रदर्शन बहुत कमजोर रहा था।” 

द्रविड़ ने अंत में कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“मैं जानता हूँ ये युवा खिलाड़ी है, लेकिन आईपीएल में इन्हें इतना अनुभव मिल चूका है, कि इस प्रदर्शन की उम्मीद मुझे इनसे नहीं थी.”