रांची में बेजोड़ साझेदारी के बाद ऑफ़ फिल्ड भी साथ-साथ नजर आये साहा और पुजारा 1

मार्च का महीना चल रहा हो और भारत के क्रिकेट के मैदान में 317 मिनट बिताना कोई मजाक नहीं है। भारत में मार्च के महीने में सूर्य अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर देता है। और सूर्य देवता के प्रकोप के तले क्रिकेट के मैदान में लगभग 5 घंटो से भी ज्यादा का समय बिताना वाकई मायने रखता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया से 451 रन पहली पारी में खाए। जिसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी और भारत  को शानदार शुूरूआज मिली लेकिन अचानक भारतीय टीम लड़खड़ा गई और उसके 328 रन पर 6 विकेट गिर गए। रांची टेस्ट में शानदार शतक जमाने वाले रिद्दीमान साहा ने बताया आखिर किस रणनीति से बनाया शतक

Advertisment
Advertisment

328 रन पर 6 विकेट गिरने का बाद विकेटकीपर रिद्दीमान साहा बल्लेबाजी करने आए। इस संकट की घड़ी में साहा पर एक छोर पर जमें चेतेश्वर पुजारा का साथ देने की जिम्मेदारी थी। साहा ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और धीरे-धीरे इन दोनों बल्लेबाजो ने भारत को संटर से निकाल कर मैच में जीतने की सोचने की स्थिति में ले आए।चेतेश्वर पुजारा ने लगाया दोहरा शतक, तो रिद्धिमान साहा ने रांची के मैदान पर तोड़ा महेंद्र सिंह का बड़ा रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा ने 202 रनों की शानदार पारी खेली वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा ने 117 रन की पारी खेली इन दोनों बल्लेबाजो ने सातवें विकेट के लिए इस मार्च की गर्मी में 317 गेंदो का सामना करते हुए 199 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर कंगारूओं के पसीने छुड़वा दिए।

लेकिन मैच के बाद ये दोनों बल्लेबाज अलग ही रूप में नजर आए। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद शाम को साहा-पुजारा ने अपनी थकान मिटाने के लिए मसाज करवाई और दिनभर की थकान से छुटकारा पाया। खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई की ओर फोटो ट्वीट किया गया।  जिसमें साहा और पुजारा मसाज करवाते हुए दिख रहे हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि 317 मिनट क्रीज पर बिताने के बाद ऑफ फील्ड भी एक साथ दिखे पुजारा और साहा।रांची का दोहरा शतक पुजारा के लिए लाया दोहरी खुशी, इस मामले में भी द्रविड़ को पीछे छोड़ आए सचिन-लक्ष्मण की फेहरिस्त में

Advertisment
Advertisment