मोहाली टेस्ट में जीत के बाद पार्थिव ने बताया आठ साल बाद टीम ने किस तरह से किया उनका स्वागत 1

भारतीय टीम ने सीरीज का तीसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया है. मोहाली टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. दूसरी पारी में भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 67 रन बनाये और कप्तान कोहली 6 रन बनाकर नाबाद रहे.

मैच के बाद भारत के स्पिन गेंदबाज ने अश्विन ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“कप्तान कुक का विकेट लेना काफी अच्छा रहा लेकिन उससे ज्यादा मजा मुझे मोइन अली का विकेट लेने के बाद आया. बाल काफी टर्न हो रही थी. जिसके चलते हमे विकेट मिले जडेजा ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और टीम को मजबूत स्कोर तक ले गए.”

अश्विन ने आगे कहा,

“पार्थिव ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यह उसके लिए काफी नहीं है वास्तव में पी पी (पार्थिव पटेल ) कट शॉट बहुत अच्छा खेलता है और उसने कुछ खेलकर दिखाया भी दूसरी पारी में. अगर आप बॉल छोठी रखते हो तो बढ़िया होता है, लेकिन पार्थिव उससे भी छोटा है.  टेस्ट करियर में उनका पहला छक्का शानदार रहा. काफी दिनों बाद उसने टीम में वापसी की है और आगे के मैचों में वह बढ़िया खेलेगा मुझे पूरा विश्वास है.”

पूरे मैच में अश्विन ने 4 विकेट लिए और बल्ले से उन्होंने पहली पारी में 72 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

यह भी पढ़े : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्टोक्स-कोहली विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी

Advertisment
Advertisment

मैच के बाद पार्थिव ने कहा,

” मैं टेस्ट शुरु होने से पहले काफी डरा हुआ था. ड्रेसिंग रूम से मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिली और मुझे इससे काफी हौसला मिला. लोगों ने टीम में मेरा स्वागत अच्छे ढंग से किया. मुझे यह नही लगा, कि मैं टीम के साथ 8 साल के बाद खेल रहा हूँ. मैच जीतने से मैं काफी खुश हूँ और सबके योगदान से हमे जीत मिली वापस आकर टीम का हिस्सा बनना काफी अच्छा होता है. अश्विन, जडेजा और जयंत ने गेंद के साथ साथ बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया.”

इसके पहले ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय दूसरी पारी में भी कुछ खास नही कर पाए और शून्य पर आउट हुए. पुजारा ने दूसरी पारी में 25 रन बनाये.

यह भी पढ़े : मोहाली टेस्ट : भारत की आठ विकेट से बड़ी जीत, सीरीज में 2-0 से आगे