आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टीम इण्डिया के इस गेंदबाज ने वापसी की लगायी थी पूरी उम्मीद, लगा एक बार फिर जोर का झटका 1

आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सितम्बर से होने वाले पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका दौरे पर टीम इण्डिया द्वारा खेली गयी पांच वनडे मैचों की सीरीज में 5-0 से श्रीलंका टीम को क्लीन स्वीप करने वाली टीम में सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला। शार्दुल ठाकुर को 16 सदस्यीय टीम से बाहर हो गए और उनकी जगह उमेश यादव और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।

हालांकि जिस खिलाड़ी को टीम इण्डिया के 16 सदस्यीय टीम में जगह मिलने की सबसे ज्यादा उम्मीद थी वह दिग्गज गेंदबाज अमित मिश्रा है, वो एक बार फिर आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के पहले तीन वनडे मैचों में टीम इण्डिया में जगह नहीं बना सके।

Advertisment
Advertisment

अमित मिश्रा की नहीं हुयी एक बार फिर टीम इण्डिया में वापसी-

आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टीम इण्डिया के इस गेंदबाज ने वापसी की लगायी थी पूरी उम्मीद, लगा एक बार फिर जोर का झटका 2

 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर अमित मिश्रा को उस वक्त काफी झटका लगा, जब उनकी वापसी टीम इण्डिया के 16 सदस्यीय खिलाड़ियों में नहीं हो सकी।

Advertisment
Advertisment

अमित ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2016 में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ 29 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला था, जिसके बाद उन्हें एक बार फिर आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में वापसी की आशा थी। लेकिन वो इस बार भी टीम इण्डिया में जगह बनाने मे कामयाब नहीं हो सके।

वनडे क्रिकेट कैरियर में अमित मिश्रा के हैं यह रिकाॅर्ड-

आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टीम इण्डिया के इस गेंदबाज ने वापसी की लगायी थी पूरी उम्मीद, लगा एक बार फिर जोर का झटका 3

भारत के स्टार खिलाड़ी अमित मिश्रा ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय वनडे कैरयिर में कुल 36 मैच खेले हैं, जिनमें 23.60 के शानदार गेंदबाजी के औसत से कुल 64 विकेट अपने नाम किया है। इसके अलावा उन्होंने 2 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए।

कोहली ने साल 2019 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम में बदलाव की कही थी बात-

आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टीम इण्डिया के इस गेंदबाज ने वापसी की लगायी थी पूरी उम्मीद, लगा एक बार फिर जोर का झटका 4

भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि,‘ आने वाले समय मेें टीम इण्डिया में बदलाव अगले विश्व कप को ध्यान में रख कर किया जायेगा, जिसमें उन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलने की उम्मीद थी, जो लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे है।’

हालांकि आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीमित ओवरो के मैच के लिए टीम इण्डिया में सिर्फ एक बदलाव कर यह जता दिया कि कोहली को अभी भी सिर्फ उन खिलाड़ियों पर भरोसा है, जिन्होंने पिछले सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया था।