बर्थडे स्पेशल- भारतीय क्रिकेट के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज और फील्डरों में शुमार रहे अजय जडेजा का करियर इस काले अध्याय ने कर दिया था खत्म 1

भारतीय क्रिकेट टीम में जब सबसे अच्छे फील्डरों की बात आती है तो फैंस के मुंह से मोहम्मद अजहरूद्दीन, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का नाम निकलता है लेकिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे जबरदस्त फील्डरों में से एक अजय जडेजा का नाम बहुत कम लोग ही जानते हैं। भारतीय क्रिकेट के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी अजय जडेजा आज 47 बरस के हो गए हैं। अजय जडेजा आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं।

बर्थडे स्पेशल- भारतीय क्रिकेट के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज और फील्डरों में शुमार रहे अजय जडेजा का करियर इस काले अध्याय ने कर दिया था खत्म 2

Advertisment
Advertisment

राज परिवार से नाता रखने वाले अजय जडेजा आज मना रहे हैं अपना 47वां जन्मदिन

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार फील्डरों में से एक अजय जडेजा का जन्म गुजरात के जामनगर में 1 फरवरी 1970 को हुआ था। अजय जडेजा एक शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ठाकुर परिवार से नाता रखने वाले अजय जडेजा ने अपनी फील्डिंग के साथ ही उस दौर में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। अजय जडेजा भारतीय क्रिकेट के सबसे शानदार खिलाड़ी में से एक के तौर पर जब उभर ही रहे थे कि उन्हें मैच फिक्सिंग कांड ने जकड़ लिया और उनका करियर मैच फिक्सिंग कांड से खत्म हो गया।

बर्थडे स्पेशल- भारतीय क्रिकेट के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज और फील्डरों में शुमार रहे अजय जडेजा का करियर इस काले अध्याय ने कर दिया था खत्म 3

मैच फिक्सिंग कांड ने खत्म किया अजय जडेजा का करियर

Advertisment
Advertisment

साल 2000 में भारतीय क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का जिन्न बाह आया था और इसमें अजय जडेजा के करियर को खत्म कर ले गया। इसमें जडेजा का नाम लिप्त हुआ और इसके बाद जडेजा को पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया। हालांकि अजय जडेजा को 2003 में क्लीन चिट दे दी लेकिन तब तक तो अजय जडेजा का करियर खत्म हो चला था। अजय जडेजा ने अपने करियर में खेले 196 वनडे मैचों में 5359 रन बनाए जिसमें 6 शतक और 30 अर्धशतक शामिल रहे।

बर्थडे स्पेशल- भारतीय क्रिकेट के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज और फील्डरों में शुमार रहे अजय जडेजा का करियर इस काले अध्याय ने कर दिया था खत्म 4

अजय जडेजा धमाकेदार बल्लेबाज के साथ ही रहे हैं बेहतरीन फील्डर

अजय जडेजा एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर रहे। अजय जडेजा के करियर में सबसे खास पारी 1996 के विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ 25 गेंदो में खेली 45 रनों की पारी को माना जाता है। इस पारी में जडेजा ने पाकिस्तान के सबसे खतरनाक गेंदबाज वकार यूनिस की के एक ओवर में 22 रन बटोरे थे। जडेजा की इस पारी को आज तक याद किया जाता है। अजय जडेजा ने 15 टेस्ट मैच भी खेले। जडेजा के करियर में सबसे खास बात तो ये रही कि उनके पहले वनडे और पहले टेस्ट दोनों बारिश के कारण पूरे नहीं हो सके थे।

बर्थडे स्पेशल- भारतीय क्रिकेट के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज और फील्डरों में शुमार रहे अजय जडेजा का करियर इस काले अध्याय ने कर दिया था खत्म 5

क्रिकेट के बाद किया फिल्मी दुनिया का रूख

अजय जडेजा ने क्रिकेट में करियर खत्म होने के बाद फिल्मी दुनिया का रूख किया साल 2003 में अजय जडेजा ने सन्नी देओल और सुनिल शेट्टी के साख खेल फिल्म में अभिनय किया था इसके बाद 2009 में पल-पल दिन फिल्म में बी नजर आए।