साउथ अफ्रीका में अंतिम टेस्ट जीताने के बाद अजिंक्य रहाणे को महाराष्ट्र सरकार से मिला विशेष सम्मान 1

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को महाराष्ट्र सरकार ने एक विशेष अवॉर्ड से सम्मानित किया है। महाराष्ट्र के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को उनके अभी तक के लाजबाव खेल से टीम इंडिया और महाराष्ट्र का नाम रोशन करने की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें छत्रपति शिवाजी सम्मान से पुरस्कारित किया है।

रहाणे को महाराष्ट्र सरकार से मिला सम्मान

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका में अंतिम टेस्ट जीताने के बाद अजिंक्य रहाणे को महाराष्ट्र सरकार से मिला विशेष सम्मान 2

अजिंक्य रहाणे इस बात की जानकारी साझा करते हुए अवॉर्ड के साथ एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। रहाणे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि “इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से मुझे सम्मान देने के लिए महाराष्ट्र सरकार का धन्यवाद”।

टेस्ट में रहाणे की भूमिका काफी अहम

साउथ अफ्रीका में अंतिम टेस्ट जीताने के बाद अजिंक्य रहाणे को महाराष्ट्र सरकार से मिला विशेष सम्मान 3

Advertisment
Advertisment

रहाणे ने पिछलेे कुछ वर्षों में टीम इंडिया में काफी नाम कमाया है। अब वो टीम इंंडिया में एक अनुभवी और सीनियर खिलाड़ी के तौर पर जाने जाने लगे हैं। भारतीय टेस्ट टीम में को वो उप-कप्तान भी हैं। टेस्ट और वनडे टीम में रहाणे की भूमिका काफी अहम हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए मैच जीताऊ पारियां खेली हैं। वो एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं।

हाल ही में साउथ अफ्रीका में हुए टेस्ट सीरीज में कप्तान कोहली ने रहाणे को पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं दिया और मैच हार गए। जिसके बाद सभी दर्शकों समेत तमाम दिग्गज क्रिकेटर भी रहाणे की वकालत करने लगे। जिसके बाद कोहली ने तीसरे मैच में रहाणे को उतारा और रहाणे ने तीसरे मैच की जीतने में अहम भूमिका निभाई।

नंबर 4 के लिए विराट को रहाणे पसंद है

साउथ अफ्रीका में अंतिम टेस्ट जीताने के बाद अजिंक्य रहाणे को महाराष्ट्र सरकार से मिला विशेष सम्मान 4

साउथ अफ्रीका 2018 दौरे के तीसरे टेस्ट मैच में बेहद खराब पिच पर शानदार बल्लेबाजी करके रहाणे ने साबित किया कि वो टीम में क्यों महत्वपूर्ण हैं। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी कप्तान विराट कोहली ने रहाणे को नंबर 4 की भूमिका दी और रहाणे ने इससे भी बड़े तरीके से संभालने की कोशिश की।

कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के मध्यक्रम को काफी मजबूत बनाना चाहते हैं। जिसके लिए नंबर तीन पर तो वो खुद हैं ही और नंबर 4 के लिए अजिंक्य रहाणे को तैयार करना चाहते हैं। लिहाजा रहाणे के पास इस नंबर को फिक्स करने और वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम की मजबूती बनने का शानदार मौका है।