इंडियन क्रिकेट टीम आज बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होनी है लेकिन उससे रविवार को पहले टीम इंडिया ने फिटनेस परीक्षण किया। खुशी की बात यह है कि रविवार को भारत के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का 27वां जन्मदिन मनाया जिसे पूरी टीम उस खास पल का हिस्सा थी।

पिछले कुछ दौरों में वह लगातार बने हुए हैं और रहने का मानना ​​है कि 2013 के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है.

Advertisment
Advertisment

रहने क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के लिए एक साक्षात्कार में बोल रहे थे. इस दौरान रहने ने कहा कि डरबन में 96 और 51 के स्कोर ने उन्हें बहुत आत्मविश्वास दिया है साथ ही जोहानसबर्ग में अर्ध शतक ने उन्हें यह यकीन दिलाया कि वह खेल के सबसे बड़े मंच के अंतर्गत आता है।

दक्षिण अफ्रीकी दौरे में सभी को प्रभावित करने वाले रहाणे ने कठिन परिस्थितियों में रन बनाए.उन्होंने कहा खेल में धैर्य रखना रखना बहुत जरुरी होता है खास कर जब निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर रहे हो तब. उन्होंने कहा कि वह जल्दी से 100 रन प्राप्त करना चाहते थे और इसी चक्केर में 96 रन पर आउट हो गए. और इसी से उन्हें धैर्य का सबक मिला. और उन्होंने ने धोनी व् हुस्सेय के खेल पर गौर करना शुरू किया. और दूसरे खिलाडियों चाहे वह विरोधी टीम ही हो उन्हें इज़्ज़त देना भी सीखा.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...