गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ संगकारा के पीछे लगे धोनी, लेकिन आकाश चोपड़ा ने वीडियो द्वारा कहा नहीं तोड़ पायेंगे संगकारा का रिकॉर्ड 1
NAGPUR, INDIA - OCTOBER 14: MS Dhoni of India hits straight for four with Adam Gilchrist of Australia looking on during the sixth one day international match between India and Australia at at the VCA Stadium on October 14, 2007 in Nagpur, India. (Photo by Hamish Blair/Getty Images)

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला गया तीसरा मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए हमेशा हमेशा के लिए यादगार और उनके खेल प्रेमियों के लिए कभी ना भुलाने वाला मैच बन गया. तीसरे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज़ की टीम को 93 रनों के बड़े अंतर से हराया और टीम में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एमएस धोनी नाबाद (78) को ‘मैन ऑफ़ द मैच‘ का अवार्ड भी दिया गया. 120 पर पहली विकेट गवाने के बाद 123 पर आधी टीम के आउट होने के बाद आकाश चोपड़ा ने रैना की टीम पर लगाया गंभीर आरोप

मैच के दौरान एमएस धोनी ने रचा इतिहास 

Advertisment
Advertisment
गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ संगकारा के पीछे लगे धोनी, लेकिन आकाश चोपड़ा ने वीडियो द्वारा कहा नहीं तोड़ पायेंगे संगकारा का रिकॉर्ड 2
(Photo credit should: Getty Images)

मैच में शानदार 78 रनों की पारी खेलने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने ना जाने कितने बड़े बड़े और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. मगर एक रिकॉर्ड ऐसा भी रहा, जिसकी चर्चा अभी तक चल रही हैं. दरअसल तीसरे मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा एकदिवसीय रन बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर खिलाड़ी बन गये.

एमएस धोनी एक विकेटकीपर के तौर पर वनडे क्रिकेट में अभी तक 294 मुकाबलों में 9442 रन बना चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि पूर्व दिग्गज और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने 282 में 9410 रन बनाये थे. एक विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगाकारा के नाम हैं. कुमार संगाकारा ने वनडे क्रिकेट में एक विकेटकीपर के तौर पर 359 मुकाबलों में 13262 रन बनाये हैं.   आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा नहीं बल्कि इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ डेट पर जाना चाहते है के.एल राहुल

आकाश चोपड़ा ने किया विश्लेषण 

गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ संगकारा के पीछे लगे धोनी, लेकिन आकाश चोपड़ा ने वीडियो द्वारा कहा नहीं तोड़ पायेंगे संगकारा का रिकॉर्ड 3

Advertisment
Advertisment

एमएस धोनी की इस रिकॉर्ड उपलब्धि के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ और मशहुर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी एक वीडियो के जरिया कहा, कि

”एमएस धोनी के विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर एडम गिलक्रिस्ट से काफी आगे निकल चुके हैं और अब कुमार संगाकारा के पीछे लग चुके हैं. मगर मुझे नहीं लगता, कि धोनी जो हैं, वो कुमार का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. मगर गिलक्रिस्ट से आगे निकलना बहुत बड़ी बात हैं. हम सभी जानते हैं, कि गिलक्रिस्ट और संगाकारा ऊपरी क्रम के बल्लेबाज थे और वनडे क्रिकेट शुरूआती तीन बल्लेबाजों का खेल होता हैं, लेकिन धोनी हमेशा ही 5वें, छठे और 7वें क्रम पर ही खेलते हैं और वहाँ पर रन बनाना आसान नहीं होता. मगर आप यह भी देखें धोनी करीब करीब 10 साल से टीम के कप्तान रहे हैं और एक कप्तान पर कितना दबाव होता हैं हम सभी जानते हैं. धोनी एक फिनिशर हैं, एक कप्तान रहे हैं, एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ रहे हैं. मेरी ओर से धोनी को सलाम…..!”

गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ संगकारा के पीछे लगे धोनी, लेकिन आकाश चोपड़ा ने वीडियो द्वारा कहा नहीं तोड़ पायेंगे संगकारा का रिकॉर्ड 4
(Photo by :Getty Images)

यहाँ देखे आकाश चोपड़ा की वीडियो:-

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.