अक्षर पटेल ने बताया, आखिर कैसे सुरेश रैना का विकेट चाटकर पलटा मैच का पासा 1

आईपीएल 10 में किंग्स इलेवन पंजाब एक अदद जीत को तरस रही थी। टीम की हार का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा था। यही एक बड़ी वजह कप्तान ग्लेन मैक्सवेल के परेशानी की थी। हर दांव पेंच लगाने के बावजूद भी कप्तान असफल हो रहे थे। लेकिन रविवार को गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए मैच में टीम की स्थिति बदली – बदली सी नजर आयी।  मनन वोहरा का कैच पकड़कर महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकले दिनेश कार्तिक

इसका असर पंजाब ने गुजरात को 26 रन से हराकर दिखाया। पंजाब की जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे हैं। मैच के बाद अक्षर ने आईपीएल की वेबसाइट से बात करते हुए कई बातें साझा की।

Advertisment
Advertisment

अक्षर ने कहा, ”हमें अभी अपने प्रदर्शन में काफी सुधार की जरूरत है। गेंदबाजी में कई तरह के बदलाव करने हैं। इसके अलावा बल्लेबाजों को भी अपेक्षित प्रदर्शन करने की जरूरत है। बहरहाल यह जीत हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अब हम ट्रैक पर आ गए हैं।”

अपनी बल्लेबाजी का जिक्र करते हुए कहा, ”मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आया था। उस समय मैं हर गेंद पर शॉट मारने की कोशिश कर रहा था। हमारे पास बस दो- तीन ओवर ही बचे थे। इसलिए मैं कोशिश कर रहा था कि छक्के भी मारूं।”

पिच का जिक्र करते हुए कहा, विकेट स्लो थी, ”इसके अलावा ग्रिप भी कर रही थी। रैना की बल्लेबाजी के दौरान आउट साइड ऑफ़ स्टंप पर ज्यादा गेंदबाजी कर रहा था। यह हमारी टीम की योजना का हिस्सा था। जिसमें हम सफल हुए हैं।”

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी पंजाब ने निश्चित ओवरों में 7 विकेट खोकर 189 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में उतरी गुजरात लायंस निश्चित ओवरों तक 7 विकेट खोकर 162 रन ही बना पायी।  हैदराबाद के खिलाफ धोनी की शानदार बल्लेबाज़ी के बाद, इमरान ताहिर ने दी आईपीएल में बाकी सभी टीमों को कड़ी चेतावनी

Advertisment
Advertisment

पंजाब की जीत का हीरो अक्षर पटेल को माना जा रहा है। अक्षर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में शानदार 34 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के भी शामिला हैं। इसके बाद 4 ओवरो में 36 रन देकर महत्वपूर्ण 2 विकेट भी झटके हैं। इन दो विकेटों के साथ ही अक्षर ने आईपीएल अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं।