इंग्लैंड टीम के विश्वकप में ख़राब प्रदर्शन के बाद  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने  ईसीबी पर निशाना साधते हुए कहा है,कि उन्हें क्रिसमस के ठीक पहले कप्तानी से बर्खास्त करने के  निर्णय से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट पर उलटा असर हुआ .

श्रीलंका से वनडे सीरीज में  5-2 से हराने के बाद भी विश्वकप में कुक की जगह  इयोन मोर्गन को शामिल किया गया.

Advertisment
Advertisment

अबुढाबी में एमसीसी के लिए योर्क्सयर के खिलाफ एक मैच की प्रैक्टिस करते हुए कुक ने कहा, कि-

“वो ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका से लगातार हार के बाद अपने टीम को मानसिक और मनोवैज्ञानिक मजबूती प्रदान करते रहे है.”

उन्होंने यह भी कहा, कि-

“इस शर्मनाक हार का कारण इयान मॉर्गन में कप्तानी की अनुभव की कमी और अपर्याप्त तैयारी और ख़राब खिलाडियों औ रख़राब टीम चयन है.”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाले टेस्ट टीम पर ज्यादा टिप्पणी से परहेज करते हुए कहा,कि

“टीम अच्छा कर रही है,और धीरे धीरे अपने लय को प्राप्त कर लेगी.”

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...