राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में आईसीसी ने टेस्ट टीम ऑफ़ इयर 2016 का किया ऐलान, केवल एक भारतीय को मिली जगह 1

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने आज आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ़ इयर 2016 का ऐलान किया. पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़, दक्षिण अफ्रीका के गैरी क्रिस्टन, श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा ने 14 सितम्बर 2015 से 20 सितम्बर 2016 के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया. आईसीसी की टेस्ट टीम में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक सहित कुल 3 खिलाड़ियों की जगह मिली हैं, जबकि टीम की कप्तानी भी कुक की मिली हैं.

यह भी पढ़े: विडियो : करूण नायर के तिहरे शतक पर कुछ ऐसा रहा करुण नायर और विराट कोहली का जश्न मनाने का तरीका

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर और इंग्लैंड के एलिस्टर कुक को टीम में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में चुना गया है, जबकि नंबर 3 न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन हैं. नंबर 4 के चयन पर सबसे ज्यादा चर्चा की गई, इस स्थान के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़कर इंग्लैंड के जो रूट ने नंबर 4 पर कब्ज़ा किया.

नंबर 5 पर ऑस्ट्रेलिया के एडम वोगेस को जगह दी गयी, वोगेस ने शुरूआती टेस्ट करियर के दौरान 100 की औसत से रन बनाये थे. वर्ष 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे जॉनी बेयरस्टो को टीम में विकेटकीपर के रूप में चुना गया हैं. यक़ीनन मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन आल-राउंडर बेन स्टोक्स को भी टीम में शामिल किया गया हैं.

यह भी पढ़े: आरती, सहवाग से आगे निकलते हुये दिया वीरू की पंच लाइन का शानदार जवाब

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और श्रीलंका के स्पिन मास्टर रंगना हेराथ को आईसीसी टेस्ट टीम में स्पिन गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी दी गई हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को तेज गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.

Advertisment
Advertisment

आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ़ इयर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को 12वे खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया हैं.

यह भी पढ़े: वीरेंद्र सहवाग ने दी अपने ही अंदाज़ में टीम इंडिया और जडेजा को ऐतिहासिक जीत पर बधाई

आईसीसी द्वारा घोषित की गई टेस्ट टीम ऑफ़ इयर 2016 पर एक नज़र:-

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.