एक हार ने बना दिया एलिस्टर कुक को इंग्लैंड का सबसे असफल कप्तान 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज सोमवार को खत्म हो गई. भारतीय टीम ने यह टेस्ट श्रृंखला विराट कोहली की शानदार कप्तानी में 4-0 से जीत कर अपने नाम की.

भारतीय टीम ने पूरे आठ वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद इंग्लैंड के विरुद्ध कोई टेस्ट सीरीज जीती. भारतीय टीम ने चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम (चैपोक) मैदान पर खेले गये आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को पूरी तरह से शर्मशार कर दिया.

Advertisment
Advertisment

यह भी देखे : विडियो : अनुराग ठाकुर ने राहुल द्रविड़ को दिया करुण और लोकेश की शानदार बल्लेबाज़ी का श्रेय

टीम इंडिया ने स्टार ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा की लाजवाब गेंदाबजी के चलते अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 75 रनों से हरा दिया. एक समय मैच के आखिरी दिन को देखकर ऐसा लग रहा था, कि मेहमान टीम यह मैच ड्रा कराने में कामयाब रहेंगी मगर ऐसा हो ना सका.

इंग्लैंड ने यह टेस्ट श्रृंखला अनुभवी कप्तान एलिस्टर कुक की कप्तानी में गवांई. चेन्नई टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के साथ इंग्लैंड के सबसे सफल खिलाड़ी और कप्तान एलिस्टर कुक के नाम दर्ज हो गया एक बेहद ही बुरा और शर्मनाक रिकॉर्ड.

यह भी देखे : विडियो : जब पार्थिव ने दिला दी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद कर दिखाया असम्भव कारनामा

Advertisment
Advertisment

एलिस्टर कुक जाने अनजाने में एक ऐसा रिकॉर्ड बना बैठे जिसे कोई भी कप्तान नहीं बनाना चाहेंगा. दरअसल एलिस्टर कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान  सबसे अधिक मैच हारने वाले कप्तान बन गए हैं.

एलिस्टर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड की यह 22वी पराजय थी. इससे पहले कोई भी इंग्लिश कप्तान अपनी कप्तानी में इतने टेस्ट मैच नहीं हारा हैं.

यह भी देखे : विडियो: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए भेजा दिल कों छु जाने वाला संदेश

एलिस्टर कुक से पहले माईक अर्थटन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 21 मैच हारे थे.

आइये डालते हैं एक नज़र इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले कप्तानॉन पर-

खिलाड़ी टेस्ट जीत हार ड्रा
एलिस्टर कुक* 59* 24 22 13
 माईक अर्थटन 54 13 21 20
डेविड गावर 32 5 18 9
नासिर हुसैन 45 17 15 13
ग्राहम गूच 34 10 12 12

 

नोट : जिन खिलाड़ियों के नाम के आगे (*) लगा हैं, इसका मतलब वह अभी भी खेल रहे हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.