वीडियो : अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एलिस्टर कुक ने इस तरह बचाई एक रिपोर्टर की जान 1
Photo Credit : Getty Images

कुछ ही महीने पहले इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने वाले एलिस्टर कुक दुनिया के सबसे बेहतरीन स्लिप फिल्डर्स में से एक माने जाते है, एलिस्टर कुक मुश्किल से मुश्किल कैच पकड़ने से नहीं चुकते है. उनकी इसी शानदार कैचिंग का एक नमूना उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान भी दिखाया.विराट कोहली और बीसीसीआई नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी के कहने पर रवि शास्त्री ने किया कोच पद के लिए आवेदन

बचाई रिपोर्टर की जान 

Advertisment
Advertisment
वीडियो : अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एलिस्टर कुक ने इस तरह बचाई एक रिपोर्टर की जान 2
photo credit with getty images

दरअसल हुआ यु की इंग्लैंड के एक मैदान में एलिस्टर कुक का एक रिपोर्टर इंटरव्यू ले रहा था, जिस जगह इंटरव्यू हो रहा था, उसी के पीछे खिलाड़ी बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे, एलिस्टर कुक जिस वक्त इंटरव्यू दे रहे थे, उसी दौरान बल्लेबाज ने एक शॉट खेला और गेंद सीधे रिपोर्टर की ओर आई लेकिन कुक ने रिपोर्टर की तरफ जाती गेंद को बड़ी तेजी अपने बाए हाथ से पकड़ ली.

यहाँ देखे वीडियो 

रिपोर्टर ने किया शुक्रिया अदा

अगर एलिस्टर कुक गेंद को नहीं पकड़ते तो गेंद सीधे रिपोर्टर के सिर के पिछले हिस्से पर लगती जिससे उसकी जान भी जा सकती थी, वैसे इस घटना में हैरत की बात यह रही कि एलिस्टर कुक ने गेंद को देखा तक नहीं और रिपोर्टर की ओर की तरफ जाती गेंद को बड़ी तेजी से अपने बाए हाथ से पकड़ लेते है, रिपोर्टर को इस घटना के बाद कुछ समझ नहीं आ रहा था लेकिन घटना के बाद रिपोर्टर ने एलिस्टर कुक का शुक्रिया जरुर अदा किया.

Advertisment
Advertisment

ऐसा है कुक का अबतक का करियर 

वीडियो : अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एलिस्टर कुक ने इस तरह बचाई एक रिपोर्टर की जान 3
photo credit with getty images

एलिस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड  के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है, एलिस्टर कुक इंग्लैंड के लिए अब तक 140 टेस्ट मैच खेल चुके है जिनमे उन्होंने 11057 रन बनाए है, कुक का बल्लेबाजी औसत 46.45 का है उनके नाम 30 शतक और 53 अर्द्धशतक शामिल है, फील्डिंग की बात करे तो एलिस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट 141 कैच अपने नाम किये हुए है.विडियो : सरफराज़ अहमद ने धोनी के लिए कहा कुछ ऐसा जिससे साबित होता है पाकिस्तान में की जाती है भारतीय कप्तान की पूजा

हासिल कर चुके कई शानदार उपलब्धि 

वीडियो : अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एलिस्टर कुक ने इस तरह बचाई एक रिपोर्टर की जान 4
photo credit with getty images

एलिस्टर कुक सबसे कम उम्र में   7000, 8000, 9000, 10000, और 11000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी है, एलिस्टर कुक इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul