बाएँ हाथ से खेलने वाले खिलाड़ियों की आल-टाइम फेवरेट एकदिवसीय एकादश में भारत का दबदबा 1

क्रिकेट में दो तरह के खिलाड़ी होते हैं, दाएँ हाथ के और बाएँ हाथ. क्रिकेट में ज्यादातर दाएँ हाथ के क्रिकेटर ज्यादा देखने को मिलते हैं. कहा जाता है, कि जितना मज़ा बाएँ के बल्लेबाज़ की बल्लेबाजी देखने से आता है, उतना मज़ा दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ की बल्लेबाजी देखकर नहीं आता हैं. पिछले कुछ दशकों में कई दिग्गज बाएँ हाथ के खिलाड़ियों ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना जौहर दिखाया हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने ढूढा भारतीय टीम के लिए अपना उत्तराधिकारी

Advertisment
Advertisment

इस लेख में हम बाएँ हाथ के खिलाड़ियों  से सजी एक एकदिवसीय एकादश देखेगे, अगर इस टीम को कहा जाये की ये आल-टाइम बाएँ हाथ के खिलाड़ियों की एकदिवसीय एकादश है, तो शायद ही किसी को इस बात से ऐतराज़ होगा:-

एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज़)

बाएँ हाथ से खेलने वाले खिलाड़ियों की आल-टाइम फेवरेट एकदिवसीय एकादश में भारत का दबदबा 2

बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ की बात हो, और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट का नाम ना आये, ऐसा नही हो सकता हैं. दुनिया के सबसे विस्पोटक बल्लेबाजों की सुची में शामिल रहे एडम गिलक्रिस्ट एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे सफल विकेटकीपर भी रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

भारत के टेस्ट रैंकिंग के लिए आ चुकी है बुरी खबर, फिर भी कोहली ने कहा…..

गिलक्रिस्ट ने एकदिवसीय क्रिकेट में 287 मैचो में 36 की औसत से 10 हज़ार के करीब रन बनाएं, जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.94 रहा. गिलक्रिस्ट ने एकदिवसीय क्रिकेट में 16 शतक और 55 अर्धशतक भी लगायें.
एक विकेटकीपर के रूप में गिलक्रिस्ट ने विकेट के पीछे रिकॉर्ड 472 शिकार किये, जिसमे 417 कैच और 55 स्टंपिंग शामिल हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.