दिग्गज खिलाड़ी पर लगा था मैच फिक्सिंग का आरोप, अब इसने किया बड़ा चौकाने वाला खुलासा 1

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ अलविरो पीटरसन ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका की एंटीकरपशन यूनिट द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है.

पीटरसन पर यह आरोप पिछले साल हुए, अफ्रीका के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के दौरान खेले गए कुछ मैचों के दौरान लगाए गए है. पीटरसन को इन आरोपों पर सफाई पेश करने के लिए 14 दिनों का टाइम दिया गया था, लेकिन उन्होंने यह माना, कि उन्होंने मैच फिक्सिंग के आरोपों में शामिल खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट ज़रुर खेला है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: हरभजन सिंह ने टेस्ट कप्तान कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, धोनी पर भी कर डाला कटाक्ष

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शनिवार को पीटरसन पर प्रतिबन्ध लगते हुए कहा था, कि वो क्रिकेट के किसी भी मैच में बतौर खिलाड़ी, बल्लेबाज़ या फिर कोच या फिर किसी भी तरह से क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में हिस्सा नहीं ले सकते.

इस मामले पर, पीटरसन के वकील रोबिन त्वाडेल ने कहा है, कि

“पीटरसन तैयार है उस समय के दौरान लिए गए निर्णय को लेकर पूरी ज़िम्मेदारी उठाने के लिए. जोकि उस समय अच्छी सोच से लिए गए थे.”

पीटरसन पर जो आरोप लगे है, उन पर पीटरसन ने यह माना है, कि उन्होंने मैच फिक्सिंग में शामिल खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला और उन्हें इस बात के लिए सूचित नहीं किया, कि फ़िलहाल कोई जांच चल रही है. अलविरो को जब गुलाम बोदी के मैच फिक्सिंग के बारे में पता चला, उन्होंने एंटी करप्शन यूनिट को इसकी जानकारी दी है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी के लिए चुना गया अनोखी थीम वाला कार्ड

इसी साल मार्च में, पीटरसन ने बयान दिया था, कि उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए उनसे ज़रूर बात की गयी लेकिन उन्होंने कोई भी रिश्वत नहीं ली. बल्कि इस सब की सूचना पीटरसन ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका और एंटी करप्शन और सिक्यूरिटी यूनिट को बताया था और लगातार उनके साथ संपर्क में थे.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...