100वे टेस्ट में हाशिम अमला का करिश्मा, रिकॉर्ड की हुई बारिश 1

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट मैचो की सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने अमला (125*) और डुमिनी (155) के शतक की मदद से एक बड़ा स्कोर खड़ा किया हैं. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 338/3 का स्कोर बनाया.

संक्षिप्त स्कोर:

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका 338/3 (जेपी डुमिनी 155, हाशिम अमला 125*, लहिरू कुमारा 2/79)

तीसरे टेस्ट के पहले दिन बने रिकार्ड्स पर के नज़र:-

1) दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने तीसरे टेस्ट की पहली के दौरान अपने 100वे टेस्ट में शानदार नाबाद 125 रनों की पारी खेली. 100 टेस्ट में शतक लगाने वाले अमला विश्व के 8वे बल्लेबाज़ हैं. भारत का कोई भी बल्लेबाज़ यह कारनामा नहीं कर पाया हैं.केविन पीटरसन ने अमला के 100वें टेस्ट मैच से पहले बताया, क्यों हाशिम अमला है इतने ख़ास

2) हाशिम अमला ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 10 लगातार पारियों में नाकाम होने के बाद 50+ का स्कोर बनाया हैं. तीसरे टेस्ट में शतक लगाने से पहले अमला ने पिछले साल न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध 50+ का स्कोर बनाया था. जब से अमला ने 19.6 की औसत से रन बनायें है.

Advertisment
Advertisment

3) अमला ने 100वें टेस्ट में 26वां शतक लगाया हैं. अमला 100 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और ओवरआल संयुक्त रूप से 7वें खिलाड़ी बन गए हैं.

4) जेपी डुमिनी ने पिछली 10 पारियों में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरा शतक लगाया हैं. श्रीलंका के विरुद्ध खेली गई 155 रनों की पारी पहले से पहले डुमिनी ने वाका में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 141 रनों की पारी खेली थी. डुमिनी के आलावा किसी और दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ ने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए पिछले 2 साल(21 पारिया) से कोई शतक नहीं लगाया हैं.

5) अमला और डुमिनी ने तीसरे विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी बनाई, जोकि किसी भी विकेट के लिए वंडरर्स में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी हैं.फैब 4 के अहम सदस्य केन विलियमसन के नाम दर्ज हुआ एक नया रिकॉर्ड

6) इस पारी से पहले श्रीलंका के विरुद्ध दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों द्वारा किसी भी विकेट के लिए बनाई गई सबसे बड़ी साझेदारी 205 रनों की थी. जोकि वर्ष 2012 में कैपटाउन के दैरान पर अलविरो पीटरसन और जैक कैलिस ने बनाई थी.

7) 155 रनों की पारी से पहले वंडरर्स में खेली पिछली 5 पारियों में डुमिनी ने 17,29,7,2,5 का स्कोर बनाया था.

8) वर्ष 2012 के बाद पहले मौका है, जब के टेस्ट की एक पारी में दक्षिण अफ्रीका के नंबर 3 और 4 ने शतक लगाया है. इससे पहले वर्ष 2012 और 2010 में अमला और कैलिस ने शतक लगायें थे.

9) 273 रनों के साथ डुमिनी मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इससे पहले डुमिनी ने अपनी पदार्पण सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 246 रन बनाये थे. डुमिनी के करियर के दौरान केवल यही 2 सीरीज रही है, जिसमे डुमिनी ने सीरीज में एक से अधिक 50+ का स्कोर बनाया हैं.140 सालों बाद क्रिकेट के इतिहास में रविन्द्र जडेजा बने ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी

10) श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान 4.78 की रन गति से रन दिए, जोकि उनके करियर की दूसरी सबसे ख़राब गेंदबाजी इकोनॉमिक दर हैं. इससे पहले वर्ष 2014 में हेराथ ने बांग्लादेश के विरुद्ध 4.85 रन गति से रन दिए थे.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.