CPL: सीपीएल में दिखा क्रिस गेल का जलवा, लेकिन इस 22 साल के खिलाड़ी का कैच देख क्रिस गेल समेत सब रह गये हैरान 1

वेस्टइंडीज़ में इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग {सीपीएल} की धूम मची हुई हैं. दुनियाभर में टी ट्वेंटी क्रिकेट का चर्म और लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल}, बिग बैश लीग {बीबीएल}, पाकिस्तान सुपर लीग {पीएसएल} और बांग्लादेश प्रीमियर लीग {बीपीएल} ना जाने कितनी बड़ी बड़ी टी ट्वेंटी दुनियाभर में खेली जा रही हैं. इन्ही में से एक लीग सीपीएल भी हैं.    किसने क्या कहा: श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने आज ऐसा क्या किया जो मोहम्मद कैफ ने कहा मजाक बनाकर रख दिया है खेल को

रविवार को खेला गया बड़ा मैच 

Advertisment
Advertisment
CPL: सीपीएल में दिखा क्रिस गेल का जलवा, लेकिन इस 22 साल के खिलाड़ी का कैच देख क्रिस गेल समेत सब रह गये हैरान 2
(Photo By: Getty Images)

रविवार, 6 अगस्त को कैरेबियन प्रीमियर लीग {सीपीएल} में टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला सेंट किट्स और नेविस पैटरिट्स अमेज़न वारियर्स की टीम के बीच फ्लोरिडा के लाऊडरहिल में खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच किसी बड़े मैच से कम नहीं रहा और दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दी. मगर अंत में जीत सेंट किट्स की हुई.

खूब चला गेल का बल्ला 

CPL: सीपीएल में दिखा क्रिस गेल का जलवा, लेकिन इस 22 साल के खिलाड़ी का कैच देख क्रिस गेल समेत सब रह गये हैरान 3
(Photo By: Getty Images)

मैच के दौरान सेंट किट्स की टीम के कप्तान और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहुर क्रिस गेल का बल्ला जमकर बोला. क्रिस गेल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 66 रनों की बढ़िया पारी खेली. क्रिस गेल ने 55 गेंदों का सामान करते हुए 66 रन बनाये. अपनी पारी के दौरान क्रिस गेल ने चारण चौके और दो गगनचुम्बी छक्कें भी लगाये.   बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन ने क्रिस गेल की चुनौती की स्वीकार, अब सरेआम सनी करेंगी ये काम!!

सेंट किट्स ने अपने 20 ओवर के खेल में 132/3 का स्कोर बनाया और गुयाना की टीम के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा. 133 रनों का लक्ष्य देखने में आसान सा था, लेकिन यह लक्ष्य गुयाना की टीम के लिए किसी भी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहा. गुयाना की टीम ने अंत तक मैच जीतने की कोशिश की मगर अंत में जीत सेंट किट्स की हुई.

Advertisment
Advertisment
CPL: सीपीएल में दिखा क्रिस गेल का जलवा, लेकिन इस 22 साल के खिलाड़ी का कैच देख क्रिस गेल समेत सब रह गये हैरान 4
(Photo By: Getty Images)

सेंट किट्स ने यह मैच चार रनों से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में तेज गेंदबाज़ शेल्डन कोटरेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये. 66 रन बनाने वाले क्रिस गेल को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का अवार्ड दिया गया.   कोलकाता और बैंगलोर से खेल चुके क्रिस गेल अब आईपीएल 11 में बनना चाहते है इस टीम का हिस्सा

इस लम्हे ने जीता दिल 

CPL: सीपीएल में दिखा क्रिस गेल का जलवा, लेकिन इस 22 साल के खिलाड़ी का कैच देख क्रिस गेल समेत सब रह गये हैरान 5
(Photo By: Getty Images)

मैच के दौरान एक ऐसा लम्हा भी आया, जिसे देख सभी हैरान रह गये. दरअसल गुयाना की पारी के 16वें ओवर के दौरान सेंट किट्स के फील्डर फेबियन एलन ने एक ऐसा चमत्कारी कैच पकड़ा सभी की आँखें फटी की फटी ही रह गयी. एलन ने हसन अली की गेंद पर जेसन मोहम्मद {41} का शानदार लपका.

यहाँ देखें वीडियो:

एलन ने यह कैच मैच के एकदम नाजुक हालतों में पकड़ा और उनके इसी कैच ने सेंट किट्स को मैच जीता दिया. जब एलन ने यह कैच पकड़ा, तब जेसन 41 गेंदों में 41 रन बना चुके थे और अपनी टीम को जीत दिलाने में लगे हुए थे. मगर एलन ने उनके अरमानों पर अपने दमदार कैच से पानी ही फेर दिया.   ओपनिंग सेरेमनी में एमी जैक्सन के परफॉर्मेंस पर भारी पड़ी यह मिस्ट्री गर्ल, वायरल हुई तस्वीर

CPL: सीपीएल में दिखा क्रिस गेल का जलवा, लेकिन इस 22 साल के खिलाड़ी का कैच देख क्रिस गेल समेत सब रह गये हैरान 6
(Photo By: Getty Images)

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.