कई मैचों में भोपाल डीविजनल क्रिकेट एसोसिएशन (बीडीसीए) का प्रतिनिधित्व कर चुके सीहोर के मुनीस अंसारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आेमान को टी20 वर्ल्डकप का टिकट दिला दिया। उन्होंने 23 रन देकर 3 विकेट झटके, उनके इसी प्रदर्शन से ओमान ने नामीबिया को पहले तो 148 रनों पर रोका।
 
बाद में जरूरी रन 19 ओवर में 5 विकेट पर बना लिए। ओमान के क्वालीफाई करने के साथ ही 11 मार्च से तीन अप्रैल 2016 के बीच भारत के विभिन्न शहरों में होने वाली इस चैंपियनशिप की सभी 16 टीमों का निर्धारण हो गया है।
 
ये हैं 16 टीमें : ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, द.अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, हांगकांग, अफगानिस्तान आैर आेमान।
 
आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और हांगकांग पहले ही आईसीसी टी20 क्वालीफायर के जरिए में इसमें जगह बना चुके थे। टेस्ट खेलने वाली दस टीमों को इसमें स्वत: प्रवेश दिया गया है।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...