आईपीएल के पहले ही मुकाबले में हैट्रिक हासिल करने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई ने बताया, इस गेंद से किया पुणे के बल्लेबाजों को परेशान 1

आज शुक्रवार के दिन खेले गए दिन के दूसरे मैच मे गुजरात लायंस का मुकाबला पुणे की टीम से राजकोट के मैदान पर था जहाँ गुजरात की टीम ने इस सीजन मे अपनी पहली जीत दर्ज की और पुणे को इस मैच मे 7 विकेट से हारने मे कामयाब हो सकी.

आज के इस मैच मे गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया और आज गुजरात के लिए सबसे अच्छी बात ये थी, कि उनकी टीम मे आज रवीन्द्र जडेजा की वापसी हो रही थी इसके आलवा गुजारत ने आज के मैच मे अपनी टीम मे एंड्रू टाय, ईशान किशन और शदाब जकाती को टीम मे शामिल किया.ये दो खिलाड़ी बदल सकते है इस साल गुजरात लायंस की किस्मत

Advertisment
Advertisment

वहीं पुणे ने भी आज अपनी टीम मे पांच बदलाव किये जिसमे कप्तान स्टीवन स्मिथ,राहुल चाहर,अंकित शर्मा,लॉकी फेर्गुसन और शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल किया.

पुणे टीम की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे टीम के कप्तान स्मिथ ने टीम को संभाला और पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 64 रन तक पंहुचा दिया लेकिन पुणे की टीम के बल्लेबाज एक बार फिर से इस स्कोर को बड़े स्कोर में तबदील नही कर सके और अपने 20 ओवर मे सिर्फ 171 रन ही बना सके.

पुणे की तरफ से उनके कप्तान स्मिथ ने सबसे अधिक 43 रन की पारी खेली वहीँ गुजरात लायंस की तरफ से अपने आईपीएल करियर का पहला मैच खेल रहे  एंड्रू टाय ने आईपीएल के इतिहास मे अपना नाम दर्ज करा लिया उन्होंने पुणे के खिलाफ 20 वे ओवर की पहले तीन गेंदों पर विकेट लेकर आईपीएल के इतिहास में 16 वीं हेटट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए.गुजरात लायंस की टीम के साथ जुड़ा यह दिग्गज खिलाड़ी, क्या बदलेंगी टीम की तक़दीर

एंड्रू टाय ने अपने चार ओवर के स्पेल मे सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किये जिस कारण उनकी टीम ने आज इस आईपीएल सीजन मे पहले जीत दर्ज की इसलिय एंड्रू टाय को आज के इस मैच का मैन ऑफ दी मैच चुना गया.

Advertisment
Advertisment

मैन ऑफ डी मैच का अवार्ड मिलने के बाद एंड्रू टाय ने कहा कि “यह क्रिकेट का एक बढ़िया फॉर्मेट है लेकिन मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी अच्छा लगेगा मैं धीमी गेंदों को फेकना काफी पसंद करता हूँ और आज इस मैच में उन गेंदों ने मेरा काम किया”

वहीँ एंड्रू टाय ने आगे कहा “हमारी टीम के बोलिंग कोच हीथ स्ट्रेक ने हमारे ऊपर काफी काम किया है और मेरी टीम के कोच ब्रैड हॉज ने भी टीम के आत्मविश्वास को हर समय ऊपर रखने का काम किया , दुनिया भर में हर विकेट एक अलग तरह का होता है मई आज वाकई बहुत भावुक और मेरे लिए मेरी सबसे पसंदीदा गेंद नक्कल बोल है.”