ब्रेकिंग न्यूज़: एंजलो मैथ्यूस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपो से छोड़ी कप्तानी, अब यह स्टार खिलाड़ी होगा नया कप्तान 1

अभी अभी खबर आ रही हैं, कि श्रीलंकाई कप्तान और ऑल राउंडर एंजले मैथ्यूस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से कप्तानी छोड़ दी हैं. ऐसा माना जा रहा हैं, कि ज़िम्बाब्वे के हाथों मिली करारी और बेहद ही शर्मनाक हार के कारण एंजले मैथ्यूस ने अपने कप्तानी के पद से इस्तीफा दिया हैं.  किसने क्या कहा: युवराज से लेकर मिताली राज तक सभी दे रहे है धोनी को जन्मदिन की बधाई, लेकिन सुशांत ने शेयर किया ये खास वीडियो

2012-13 में बने थे कप्तान 

Advertisment
Advertisment
ब्रेकिंग न्यूज़: एंजलो मैथ्यूस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपो से छोड़ी कप्तानी, अब यह स्टार खिलाड़ी होगा नया कप्तान 2एंजले मैथ्यूस को साल 2012-13 में श्रीलंकाई टीम का कप्तान बनाया गया था. एंजले मैथ्यूस की कप्तानी में ही श्रीलंका की टीम ने 2015 के एकदिवसीय विश्व कप में हिस्सा था. महज 25 वर्ष की आयु में श्रीलंका के लिये टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले एंजले मैथ्यूस सबसे युवा कप्तान बने थे.

यही नहीं एंजले मैथ्यूस श्रीलंका के क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे कप्तान भी रहे जो बुद्धिस्ट नहीं थे. एंजले मैथ्यूस की कप्तानी में कई बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी खेले. इन खिलाड़ियों में कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने तिलकरत्ने दिलशान और लसिथ मलिंगा जैसे नाम शामिल हैं.  डेल स्टेन, लसिथ मलिंगा और सुनील नारायण जैसे दिग्गज जो नहीं कर सके पंजाब के इस युवा गेंदबाज़ ने कर दिखाया वो कारनामा

अब यह दिग्गज बन सकता हैं नया कप्तान ब्रेकिंग न्यूज़: एंजलो मैथ्यूस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपो से छोड़ी कप्तानी, अब यह स्टार खिलाड़ी होगा नया कप्तान 3

अब जब एंजले मैथ्यूस ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे ही दिया हैं, तो एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता हैं, कि अब कौन होगा श्रीलंका क्रिकेट टीम का नया कप्तान. रिपोर्ट्स के अनुसार दिनेश चंडीमल को अब श्रीलंकाई टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता हैं. दिनेश चंडीमल काफी सालों से श्रीलंका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और वह इस रेस में फ़िलहाल सबसे आगे भी ही.

Advertisment
Advertisment

रिकॉर्ड रहा अच्छा 

ब्रेकिंग न्यूज़: एंजलो मैथ्यूस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपो से छोड़ी कप्तानी, अब यह स्टार खिलाड़ी होगा नया कप्तान 4

एंजले मैथ्यूस की कप्तानी में श्रीलंका क्रिकेट ने कई इतिहास रचे. टीम ने इंग्लैंड को उन्ही के घर में हराकर टेस्ट श्रृंखला जीती, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का घमंड चूर करने में टीम ने कोई कसं नहीं छोड़ी. एंजले मैथ्यूस ने श्रीलंका के लिए 34 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें श्रीलंकाई टीम 13 में जीत दर्ज कर सकी. टीम को 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि मुकाबलें ड्रा रहे.  किसने क्या कहा: भारतीय टीम की एक और जीत पर मनोज तिवारी से संजय मांजरेकर ने किया भारतीय महिला टीम

वनडे क्रिकेट में एंजले मैथ्यूस

ने 98 मैचों में अपनी कप्तानी का जौहर दिखाया. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने 47 में जीत और 45 में हार का मुझं देखा. टी ट्वेंटी क्रिकेट में भी एंजले मैथ्यूस ने 12 मैचों में कप्तानी की और टीम चार मैच जीतने में सफल रही, जबकि 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.