खतरे में मुरली विजय की भारतीय टीम में जगह, पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने सुझाया इस युवा खिलाड़ी का नाम 1
photo credit : Getty images

इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जिसके बाद भारत की टीम का अगला दौरा श्रीलंका का है, जहाँ पर उसे टेस्ट मैच से लेकर वनडे और टी20 सीरिज भी खेलनी है, भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर और तमिलनाडू टीम के पूर्व कप्तान भरत रेड्डी ने भारतीय टीम के टेस्ट ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय के विकल्प के रूप में महाराष्ट्र के युवा ओपनर खिलाड़ी अंकित बावने को कहा है, उन्होंने अंकित को अगले मुरली विजय के रूप में देखते है.विराट कोहली और एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि इस छोटे से देश के खिलाड़ी के नाम है 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

रणजी में किया अच्छा प्रदर्शन

Advertisment
Advertisment
खतरे में मुरली विजय की भारतीय टीम में जगह, पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने सुझाया इस युवा खिलाड़ी का नाम 2
photo credit : google : images

औरंगाबाद बाद के रहने वाले अंकित बावने ने पिछले कुछ सालों से रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, रेड्डी ने तमिलनाडू प्रीमयर लीग में जोली रोवर्स चेमप्लास्ट को जिताने में अहम योगदान दिया था, बावने ने 1130 रन बनायें है जिसमे उन्होंने जिसमे उन्होने 7 में से 6 शतक लगातार लगायें है, इस लीग में भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी मुरली विजय, रविचंद्रन अश्विन, पियूष चावला और जयंत यादव जैसे खिलाड़ी खेल रहे थे.

इंडिया ए टीम में हुआ है चयन

खतरे में मुरली विजय की भारतीय टीम में जगह, पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने सुझाया इस युवा खिलाड़ी का नाम 3
photo credit : Getty images

इंडिया ए टीम के दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए अंकित बावने का टीम में चयन हुआ है, जिस पर भारतीय टीम की तरफ से 1979 में चार टेस्ट मैच खेलने वाले रेड्डी ने बवाने के लिए कहा, कि “वह एक काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और वे क्रिकेट के लम्बे फॉर्मेट के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी है और तमिलनाडू लीग में उन्होंने इस बात को साबित भी कर दिया कि वो काफी कंसिस्टेंट खिलाड़ी है मुझे इस बात का पूरा विश्वास है, कि वो दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”  रवि शास्त्री के कोच पद के लिए आवेदन करने के बाद गांगुली-कुंबले विवाद पर बोले मदन लाल, कहा कोच बनते देखना होगा दिलचस्प

मुरली की तरह लगते है

Advertisment
Advertisment
खतरे में मुरली विजय की भारतीय टीम में जगह, पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने सुझाया इस युवा खिलाड़ी का नाम 4
photo credit : Getty images

रेड्डी ने बावने की बल्लेबाजी के ऊपर आगे बोलते हुए कहा, कि “वे मुरली विजय की तरह अभी उतने अनुभवी तो नहीं है, लेकिन बावने मुरली की तरह ही यंग ऐज में खेलते है जैसा मुरली खेलते थे, अंकित इस समय सही दिशा में जा रहे है और मुझे लगता है कि वे आगे अच्छा करेंगे.”

वहीं अनित बावने ने अपना भारतीय ए टीम में चयन हो जाने के बाद कहा कि “मैंने अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका एवं बांग्लादेश के दौरे किये लेकिन अब मैं पहली बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रहा हूँ जहां पर मुझे गेंदबाजों को मदद करने वाली पिच पर खेलना होगा.” कुंबले के गुस्से से थर थर कांपते थे सचिन और सौरव फिर सिर्फ यह दिग्गज ही करता था कुंबले का सामना