SAvIND: टी-20 के अंतिम मैच में बाहर रहे विराट कोहली फिर भी बने नम्बर 1 1

भारतीय टीम और खासकर कप्तान विराट कोहली के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा में से एक माना जा रहा था। भारतीय टीम के लिए इस दौरे को मुश्किल तो इसलिए माना जा रहा था, क्योंकि भारत को दक्षिण अफ्रीका में हमेशा ही परेशानी का सामना करना पड़ा है। लेकिन विराट कोहली की टीम के इरादें तो कुछ और ही थे। भारत को भले ही टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार मिली लेकिन वनडे और टी-20 सीरीज को अपने नाम कर इस दौरे को सफल बना दिया।

SAvIND: टी-20 के अंतिम मैच में बाहर रहे विराट कोहली फिर भी बने नम्बर 1 2

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दिखाया बल्ले का दम

इस सफलता में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जिस तरह का योगदान दिया उसे हमेशा ही याद रखा जाएगा। विराट कोहली को कप्तानी में तो कामयाबी मिली ही साथ ही विराट कोहली ने अपने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करने में कोई-कोर कसर नहीं छोड़ी।

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की पिच पर बल्ले से जबरदस्त दम दिखाया और साबित कर दिया कि वो किसी भी तरह की पिचों पर खतरनाक हैं।

SAvIND: टी-20 के अंतिम मैच में बाहर रहे विराट कोहली फिर भी बने नम्बर 1 3

Advertisment
Advertisment

अग्निपरीक्षा के बीच विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नि:संदेह मौजूदा दौर के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं। ऐसे में विराट कोहली से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दौर पर बड़ी उम्मीदें भी थी। विराट कोहली ने इन उम्मीदों को ऐसा ही नहीं छोड़ा और टेस्ट सीरीज के साथ शुरूआत की।

विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज में जहां दोनों ही टीमों के सभी बल्लेबाज बुरी तरह से संघर्ष करते नजर आए, वहीं इस सीरीज में विराट के बल्ले से रन निकलते गए। विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 286 रन बनाए।

SAvIND: टी-20 के अंतिम मैच में बाहर रहे विराट कोहली फिर भी बने नम्बर 1 4

दक्षिण अफ्रीका के पूरे दौरे पर कोहली के बल्ले से निकले 871 रन

कोहली की यही फॉर्म 6 मैचों की वनडे सीरीज में भी जारी रही। वनडे सीरीज में आलम ये रहा कि विराट कोहली को आउट करना तक विरोधी टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हुई। विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए तीन शतकों के साथ 6 मैचों में 558 रन बनाए।

विराट कोहली हालांकि तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दो मैचों में कोई कमाल नहीं कर सके, लेकिन इस दौरे पर 14 पारियों में ही 871 रन बनाए।

SAvIND: टी-20 के अंतिम मैच में बाहर रहे विराट कोहली फिर भी बने नम्बर 1 5

कप्तान के तौर पर किसी विदेशी दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने कप्तान, ग्रीम स्मिथ को छोड़ा पीछे

विराट कोहली भले ही किसी दौरे पर 1000 रन बनाने के रिकॉर्ड को तो पूरा नहीं कर सके लेकिन उन्होंने एक कप्तान के तौर पर किसी विदेशी दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को इस मामले में पीछे छोड़ा। ग्रीम स्मिथ ने साल 2003 में कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के पूरे दौरे पर अपने बल्ले से 13 पारियों में 803 रन बनाए थे।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करे।