जिसके कारण धर्मशाला टेस्ट मैदान बनने जा रहा है, वही ऐतिहासिक पल की तैयारियों से हुआ गायब 1

प्रकृति की गोद में बसा और समुद, तल से 1317 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला दुनिया का 114वां और भारत का 27वां टेस्ट मैदान बनने के लिये तैयार है। अपनी खूबसूरती के लिये मशहूर इस स्टेडियम में शनिवार से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच शुरू होगा। धर्मशाला इससे पहले तीन एकदिवसीय और आठ टी20 मैचों का आयोजन कर चुका है। भारत ने अब तक धर्मशाला में तीन वनडे मैच खेले हैं जिनमें से उसे दो में जीत और एक में हार मिली है। भारत ने हालांकि अब तक इस मैदान पर केवल एक टी20 मैच खेला है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 में खेले गये इस मैच में उसे हार मिली थी।अनुराग ठाकुर ने बिना किसी शर्त के सुप्रीम कोर्ट से माँगी माफ़ी

हालांकि फिलहाल इस नए टेस्ट मैदान से ज्यादा सभी का ध्यान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज में दोनों टीमों के बीच बढ़ती कड़वाहट पर है। लेकिन इन सबके बीच धर्मशाला मैदान इंटनेशनल टेस्ट मैच आयोजित कराने के बड़े दिन का इंतजार कर रहा था। और बड़ी ही शालीनता के साथ इस मैच का आयोजन कराने की तैयारी में लगा हुआ था।

Advertisment
Advertisment

लेकिन जहां तक बात करे इस मैदान में मैच कराने का श्रेय देने की तो वो इसकी तैयारी में गायब नजर आया। एक इसी शख्सियत की वजह से ही धर्मशाला में क्रिकेट मैदान बन पाया और यहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत हो सकी। ये है भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के निष्कासित अध्यक्ष अनुराग ठाकुर है। इन्ही के कारण आज धर्मशाला में क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है।अनुराग ठाकुर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद यह पांच पूर्व खिलाड़ी बन सकते है अगले बीसीसीआई अध्यक्ष

लोढ़ा कमेटी के सुधारों को लागू करने में नाकाम रहने के कारण इस साल की शुरूआत में बीसीसीआई के पद से हटा दिए गए । इसके बाद हिमाचल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर इस मैच के आयोजन की तैयारियों में सक्रिय नजर नहीं आए। एचपीसीए के सूत्रों ने बताया कि

“ये स्थिति थोड़ी अजीब है, पहले जिस अनुराग ठाकुर के कारण आज धर्मशाला सबसे बड़े मैच का आयोजन कराने जा रहा है उसमें मैदान का सूत्रधार गायब है।”