श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी अरविन्द डिसिल्वा ने किया भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा 1
India's cricket team captain Virat Kohli celebrates the victory against Australia on the fourth day of the second Test match between India and Australia at The M. Chinnaswamy Stadium in Bangalore on March 7, 2017. ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT / AFP PHOTO / Manjunath KIRAN / ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ अरविन्द डिसिल्वा का मानना है, कि भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट में नंबर-1 होने का पूरा श्रेय कप्तान विराट कोहली को जाता है. जिस तरह से विराट कोहली आक्रामकता और अहंकार के साथ भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है, वह बहुत अच्छा है. गेल और अरविन्द के तुफान में उड़ी पंजाब

अरविन्द डिसिल्वा से जब पूछा गया, कि भारतीय कप्तान विराट कोहली में आपको उनकी कप्तानी अच्छी लगती है, या फिर उनकी बल्लेबाज़ी, तो इसका जवाब देते हुए अरविन्द डिसिल्वा ने कहा, “मुझे भारतीय कप्तान विराट कोहली का अहंकार अच्छा लगता है, जो उनमें और उनकी टीम के खिलाड़ियों में आम्विश्वास बढ़ाता है.”

Advertisment
Advertisment

अरविन्द डिसिल्वा ने आगे अहंकार को सही बताते हुए कहा, “अहंकार गलत नहीं है, अगर आप उसे कंट्रोल में रख सकते है और विराट कोहली भी अपने अहंकार को कंट्रोल में रखते है. विराट कोहली के अहंकार की वजह से ही उनकी कप्तानी और बल्लेबाज़ी में आक्रामकता और आत्मविश्वास दिखाई देता है.” विडियो: ग्लेन मैक्सवेल ने सरेआम उड़ाया विराट कोहली का मजाक

अरविन्द डिसिल्वा ने आगे भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही है और इसी वजह से वह टेस्ट में नंबर- 1 टीम है. मुझे लगता है, भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट में नंबर-1 होने का पूरा श्रेय कप्तान विराट कोहली को जाता है.” 

अरविन्द डिसिल्वा ने आगे विराट कोहली की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, “विराट कोहली बहुत आक्रामकता और आत्मविश्वास से भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है. विराट कोहली के अहंकार और आक्रामकता की वजह से ही टीम के युवा खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है.”  ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट ने ट्विटर पर कोहली का उड़ाया मजाक, भारतीय प्रसंशक ने दिया जवाब