चाचा - भतीजे ने मिलकर किया अद्भुत कारनामा, टीम को दिलाया सेमीफाइनल में जगह 1

भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड टी20 क्रिकेट का 35वां सीजन खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में मंगलवार को इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड और भारतीय पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की टीम के बीच मैच खेला गया. दस हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने वसीम जाफर

इस मैच में भारतीय पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 133 रन बनाये, जिसमें श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अय्यर ने इस मैच में 38 गेंदों पर 55 रन बनाये.

Advertisment
Advertisment

इस स्कोर का पीछा करते हुए इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की टीम ने इस मैच को 17.3 ओवर में जीत लिया. इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ़ से अनुभवी बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र ने 28 गेंदों में 26 रन बनाये और युवा बल्लेबाज़ अरमान जाफ़र ने 42 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. पहली बार आईपीएल जीतने के लिए तैयार हुई किंग्स XI पंजाब की टीम

इस जीत के साथ ही इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. इस लीग के सभी सेमीफाइनल मैच बुधवार को खेले जायेंगे. इस लीग के सेमीफाइनल मैच में इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड का मुकाबला हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड से होगा.

इस मैच के हीरो रहे वसीम जाफ़र और अरमान जाफ़र चाचा- भतीजे है. वसीम जाफ़र भारतीय टीम के लिए 31 टेस्ट मैच और 2 वन डे मैच खेल चुके है. उन्होंने टेस्ट मैच में 1806 रन और वन डे में मात्र 10 रन बनाये है.

वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफ़र भी इस समय भारतीय घरेलू क्रिकेट में बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे है और भारतीय टीम में आने के लिए दस्तक दे रहे है. अरमान जाफ़र ने अभी बिहार ट्रॉफी 2015-16 के सीजन में अंडर-19 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये है, जिसके लिए उन्हें अभी एनकेपी साल्वे अवार्ड से भी नवाज़ा गया है.   बीसीसीआई अवार्ड्स 2017: विजेताओं की पूरी सूची

Advertisment
Advertisment