देशद्रोह: अर्शी खान भूली अपनी मर्यादा, भारतीय होने के बाद भी कहा पाकिस्तान है भारतीयों का बाप 1
PC: GOOGLE

इंग्लैंड और वेल्स में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी रविवार, 18 जून को समाप्त हो गयी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच ओवल के खुबसूरत मैदान पर खेला गया, जहाँ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का आमंत्रण दिया.  पाकिस्तान का मैच देखने स्टेडियम में पहुंची सानिया मिर्ज़ा, लेकिन सौरव गांगुली ने उन्हें देख दिया विवादित बयान

पाकिस्तान को मिला गर्व करने का मौका 

Advertisment
Advertisment
देशद्रोह: अर्शी खान भूली अपनी मर्यादा, भारतीय होने के बाद भी कहा पाकिस्तान है भारतीयों का बाप 2
PC: GETTY IMAGES

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी में शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 338/4 का स्कोर बनाया. टीम के लिए सभी खिलाड़ियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया.

भारतीय टीम मात्र 158 रनों पर ही सिमट गयी और 339 रनों के बड़े लक्ष्य के जवाब में यह बड़ा फाइनल मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम से 180 रनों के बहुत ही विशाल अंतर से हार गयी. बीसीसीआई ने युसूफ पठान और सुरेश रैना के उम्मीदों पर फेरा पानी, आईपीएल और भारत को छोड़ नहीं खेल सकते कही भी क्रिकेट

जीत के बाद अर्शी खान हुई खुश 

देशद्रोह: अर्शी खान भूली अपनी मर्यादा, भारतीय होने के बाद भी कहा पाकिस्तान है भारतीयों का बाप 3
PC: GOOGLE

पाकिस्तान की शानदार जीत के बाद हमेशा से ही सुर्ख़ियों में बने रहने वाली विवादित बॉलीवुड अभिनेत्री और मशहुर मॉडल अर्शी खान बहुत ज्यादा खुश और बेहद ही ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रही हैं. पाकिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर अर्शी खान के एक से बढ़कर पोस्ट देखने को मिल रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

मैच से पहले कहा था, कि 

देशद्रोह: अर्शी खान भूली अपनी मर्यादा, भारतीय होने के बाद भी कहा पाकिस्तान है भारतीयों का बाप 4
PC: GOOGLE

रविवार, 18 जून को फाइनल का मैच शुरू होने से पहले अर्शी खान ने अपनी एक फेसबुक वीडियो में कहा था, कि ”अगर भारत जीतेंगा, तो मैं नीले रंग की बिकिनी पहनकर सबसे सामने आऊँगी और यदि पाकिस्तान टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रही, तो सभी भारतीयों को यह मानना पड़ेंगा, कि पाकिस्तान बाप हैं और हिंदुस्तान बेटा..”   खुल गया विराट कोहली और क्रिस गेल के टैटू का राज, जाने क्या है इन दोनों के टैटू का मतलब

मैच के बाद कहा, कि 

देशद्रोह: अर्शी खान भूली अपनी मर्यादा, भारतीय होने के बाद भी कहा पाकिस्तान है भारतीयों का बाप 5
pc: getty images

मैच जीतने के बाद अर्शी खान ने फिर से एक वीडियो की और कहा, कि ”क्यों होना पड़ा ना शर्मिंदा? यह उन सभी लोगों के मुहं पर तमाचा हैं, जो बकवास करते हैं. मैंने पहले ही कहा था, कि पाकिस्तान जीतेंगा. भारतीय से तो खेला ही नहीं गया. आज तो मज़ा आ गया. मैं दो दिन पहले ही कह दिया था, कि पाकिस्तान की टीम सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी में ख़िताब जीतेंगी और यही हुआ. आज मैं आधिकारिक तौर पर यह कहती हूं, कि पाकिस्तान बाप हैं.”

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.