रवी अश्विन ने आज बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, कोहली, रहाणे, पुजारा सभी भारतीय बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे 1

रवीचंद्रन अश्विन इस साल एक बेहतरीन अॉल राउंड खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं. टेस्ट क्रिकेट में अब उनको दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अॉल राउंडर खिलाड़ी कहा जाता हैं.

रवी अश्विन आईसीसी अॉल राउंडर टेस्ट रैकिंग में पहले नंबर पर हैं, जिससे आप उनके प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

रवीचंद्रन अश्विन के टेस्ट करियर पर हम नजर डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं. अपने 36 टेस्ट मैचों के करियर में उन्होंने गेंदबाजी में 193 विकेट लिए हैं. और बल्ले से 34 की औसत से 1479 रन बनाए हैं.

रवी अश्विन ने गेंदबाजी में 18 बार 5 विकेट और 4 बार 10 विकेट लिए हैं. तो बल्लेबाजी में 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़े : आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में लम्बे समय तक टॉप पर बने रहने की तैयारी में भारत: विराट कोहली

अब तो हम आपको बताएंगे वो सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस साल भारत ने कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं, और न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

इस साल भारत के लिए गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट रवी अश्विन ने लिए हैं. रवी अश्विन एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें वे पहले नंबर पर हैं और इससे किसीको हैरानी नहीं होगी.

रवी अश्विन ने इस साल टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी ने 11 विकेट लिए हैं. ईशांत शर्मा ने 8 विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 6 विकेट लिए हैं. अमित मिश्रा ने 6 विकेट लिए हैं. उमेश यादव ने 5 विकेट लिए हैं. रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए हैं. तो ऐसे करके अश्विन टॉप पर हैं.

लेकिन चौकाने वाली बात ये हैं कि, इस साल भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में भी रवी अश्विन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़कर नंबर 1 पर हैं.

रवी अश्विन ने इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा 275 रन बनाए हैं. फिर, राहुल ने 268 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे ने 261 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े : रविचंद्रन अश्विन ने किया ड्रीम टीम का ऐलान, केवल एक भारतीय को मिली जगह

विराट कोहली ने 260 रन बनाए हैं. साहा ने 205 रन बनाए हैं. रवी अश्विन के बदौलत ही भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा हैं, और वे एक महान अॉल राउंडर खिलाड़ी बनने जा रहे हैं.

sagar mhatre

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...