भारत के खिलाफ एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल से पहले बांग्लादेशी खेमे में आज बुरी खबर मिली. अभ्यास करने के दौरान  जब उसके उपकप्तान और स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन अभ्यास सत्र के दौरान घायल हो गए.

शाकिब को बाईं जांघ में चोट लगी और उन्हें उस पर बर्फ की पट्टी लगाते देखा गया. उन्होंने अभ्यास की कोशिश की लेकिन लंबे समय तक नहीं कर सके. ऐसे में उनके फाइनल मैच में खेलना संदेह के घेरे में बना हुआ है.    

Advertisment
Advertisment

टीम फिजियो बेजेदुल इस्लाम ने उम्मीद जताई कि वह कल के मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ शाकिब को कल नेट अभ्यास के दौरान चोट लगी. इस तरह की चोट को ठीक होने में 48 घंटे लगते हैं. आज वैकल्पिक अभ्यास के दौरान उसे फिर दर्द हुआ और वह अभ्यास नहीं कर सका. हमें उम्मीद है कि वह कल खेलेगा .’’

फिजियो ने कहा,” शाकिब को हल्की चोट अभ्यास के दौरान लगी थी. साथ ही जब वह दोबारा अभ्यास करने आये है तो उन्हें हल्का दर्द महसूस होने लगा है.”

सबसे बड़ी दिक्कत ये होती  है कि कभी कभार दर्द की दवाएं और इंजेक्शन भी असर नहीं करते हैं.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...