रवि शास्त्री के बारे में ये क्या कह गये भारत के दिग्गज स्पिनर रविचन्द्र अश्विन 1
photo credit : geety images

भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर हैं, जहाँ पर उसे तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच की सीरिज खेलनी हैं. भारतीय टीम के इस दौरे की शुरुआत 26 जुलाई से गाले में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से होगी इससे पहले टीम ने श्रीलंका पहुँच कर दो दिन का अभ्यास मैच खेला था. जिसमे टीम के गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों को वहां के हालात में ढलने का अच्छा मौका मिल गया लेकिन इस समय टीम के लिए जो चिंता का विषय हैं, वो रविचंद्रन अश्विन का फॉर्म जो कि अभ्यास मैच में भी नहीं दिखा. पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी भारतीय टीम गाले पहुँच चुकी हैं जहाँ पर टीम ने आज अभ्यास किया जिसके बाद अश्विन टीम की तरफ से प्रेस को संबोधित करने आये.महिला विश्वकप फाइनल: सचिन और कोहली नही बल्कि इस खिलाड़ी के आउट होने के बाद टीवी बंद कर देती थी हरमनप्रीत कौर

50 टेस्ट खेलना सपना पूरा होना

Advertisment
Advertisment
रवि शास्त्री के बारे में ये क्या कह गये भारत के दिग्गज स्पिनर रविचन्द्र अश्विन 2
photo credit : Getty images

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरिज का पहला टेस्ट अश्विन के कैरियर का 50 वां टेस्ट होगा जिस ओअर उनसे जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 50 टेस्ट खेलना एक सपने के पूरा होने जैसा हैं और आप जब ये मुकाम एक ऐसी जगह पर हासिल करते हो जहाँ पर आपने इससे पहले अच्छा किया हैं तो ये आपके लिए काफी सुखद अनुभव होता हैं और मेरा इस समय फॉर्म में अच्छा नहीं चल रहा हैं, तो इससे मेरा आत्मविश्वास भी काफी बढ़ेगा. आपको अपने पास्ट को भूलकर आगे बढ़ाना होगा क्योकि अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आप अधिक देर तक बैठ का पीछे का सोच नहीं सकते हैं. आपको एक समय में एक मैच पर अपना ध्यान लगाना होगा.

2015 से अब टीम में काफी बदलाव आया

रवि शास्त्री के बारे में ये क्या कह गये भारत के दिग्गज स्पिनर रविचन्द्र अश्विन 3
photo credit : Getty images

अश्विन से जब पूछा गया की जब आप 2015 में श्रीलंका के दौरे पर आये थे और अब आ रहें तो आप अपनी टीम में क्या बदलाव देख रहे हैं इस पर अश्विन ने कहा कि तब से लेकर अब तक टीम में काफी बदलाव आ गया हैं, क्योकि उस समय जब हम इस दौरे पर आये थे तब कोहली टीम के नए कप्तान बने थे काफी सारे खिलाड़ी यंग थे जिसमे जड़ेजा, पुजारा जिन्होंने टीम में वापसी की थी. उस सीरिज में मैंने भी अपने लिए कुक गोल सेट किये थे, जिन्हें मैं पाने में कामयाब रहा था.कुछ दिन पहले अनिल कुंबले की तारीफ करने वाले रिद्धिमान साहा ने आखिरकार शास्त्री पर तोड़ी चुप्पी, दे दिया चौकाने वाला बयान

रवि शास्त्री काफी सकरात्मक हैं

Advertisment
Advertisment
रवि शास्त्री के बारे में ये क्या कह गये भारत के दिग्गज स्पिनर रविचन्द्र अश्विन 4
photo credit : Getty images

अश्विन से जब पूछा गया कि रवि शास्त्री के टीम इण्डिया के कोच बनने के बाद आप इस निर्णय को किस तरह से देख रहे हैं, इस पर रवि शास्त्री ने कहा कि मैं इस पर कमेन्ट करने वाला कोई नहीं होता हूँ लेकिन मैं सिर्फ इतना कहना चाहूँगा कि इससे पहले भी जब 2015 में टीम श्रीलंका के दौरे पर आई थी तो उस समय भी रवि भाई टीम के साथ थे जिसके बाद हम पहला टेस्ट हार गए थे लेकिन उन्होंने टीम को उसके बाद जिस तरह से उठाया हैं वह काफी अच्छा था. रवि भाई ड्रेसिंग रूम में हर समय एक सकरात्मक माहौल रखते हैं.कुछ दिन पहले अनिल कुंबले की तारीफ करने वाले रिद्धिमान साहा ने आखिरकार शास्त्री पर तोड़ी चुप्पी, दे दिया चौकाने वाला बयान

रवि शास्त्री के बारे में ये क्या कह गये भारत के दिग्गज स्पिनर रविचन्द्र अश्विन 5
photo credit : geety images