30 दिन पहले ही करियर की शुरुआत करने वाले न्यूज़ीलैंड के युवा बल्लेबाज ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसके आस पास भी नहीं है कोई दिग्गज 1

क्रिकेट के मैदान में अाए दिन किसी ना किसी जगह नए-नए रिकॉर्ड कायम हो रहे है। इंटनेशनल क्रिकेट में तो रिकॉर्ड बन ही रहे है। लेकिन विश्व के अपने-अपने देश की घरेलु क्रिकेट में भी ऐसे -ऐसे रिकॉर्ड कायम हो रहे है जो अपने आप में खास है। और रिकॉर्डधारी खिलाड़ी भी अपने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाकर आम से खास बन जाता है।डुनेडिन एकदिवसीय: भारत के बाद अब साउथ अफ्रीका के सामने घुटने टेकी न्यूज़ीलैंड, एल्गर ने खेली ऐतिहासिक पारी

न्यूजीलैंड की घरेलु सीजन में ऑकलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो उनके पहले न्यूजीलैंड की घरेलु क्रिकेट में कोई भी दिग्गज खिलाड़ी नहीं कर सका है। इन दिनों न्यूजीलैंड में प्लंकेट शील्ड खेली जा रही है। ऑकलैंड में खेले गए ऑकलैंड और नोर्दन डीस्ट्रीक्ट के बीच अंतिम दिन के खेल में ऑकलैंड के बल्लेबाज ग्लैन फिलिप्स ने शतक जड़कर अपनी टीम को 71 रन से जीत दिला दी।ट्वीटर पर मसहुर वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कुछ ऐसा कह दिया खुद टेलर हुए हैरान

Advertisment
Advertisment

ग्लेन फिलिप्स ने प्लंकेट शील्ड के अंतिम दिन अपने इस शतक के साथ ही एक अपने नाम न्यूजीलैंड के घरेलु क्रिकेट के एक ही सीजन में टी-20, वनडे और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शकत लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए है। इस रिकॉर्ड को बनाने के साथ ही ग्लेन फिलिप्स से वो कर दिखाया जो न्यूजीलैंड के बड़े से बड़े बल्लेबाज भी नहीं कर पाए।

आपको बता दें कि ऑकलैंड के 20 साल के विकेटकीपर  बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने इसी साल 17 फरवरी को अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की है। इस दिन फिलिफ्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में उतरने के साथ ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज किया।आईपीएल नीलामी 2017:इस साल आईपीएल के सभी टीमो के कप्तान के नाम का हुआ घोषणा, साथ ह जाने किन 76 खिलाड़ियों की होगी नीलामी