धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले स्टीव स्मिथ ने किया दलाई लामा से मुलाकात 1

धर्मशाला एक ऐसा स्थान है, जहाँ तीर्थयात्री आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करते है. अगर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बात करे, तो उनके कप्तान स्टीव स्मिथ भी पिछले समय विवादों में फँस गए थे. हालाँकि, अब वह विवाद ख़त्म हो चुका है, लेकिन फिर भी स्टीव स्मिथ को शायद अब भी वह सोते समय याद आता है, इसलिए वह दलाई लामा से मिलने पहुँचे और उनसे अच्छी नींद लेने के बारे में पूछा. ब्रैड हॉग ने उठाये स्टीव स्मिथ की कप्तानी पर सवालियां निशान

दलाई लामा से मिलने के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा, “मैंने उनसे नींद के बारे में पूछा, कि वह कैसे मुझे अच्छी नींद के लिए मदद कर सकते है. उन्होंने मेरी नाक से नाक मिलायी और मुझे अच्छी नींद के लिए आशीर्वाद दिया. मैं आशा करता हूँ, कि अगले पांच दिन यह मुझे अच्छी नींद लेने में मदद करेगा.”

Advertisment
Advertisment

स्टीव स्मिथ ने आगे कहा, “दलाई लामा से मिलने के बाद हमें थोड़ा आराम महसूस हो रहा है. उन्होंने हमें करुणा और हर एक के साथ एकता से रहने के बारे में बताया.”     शॉन मार्श और स्टीव स्मिथ ने धर्मशाला टेस्ट से पहले भारतीय टीम को दी चेतावनी

स्टीव स्मिथ ने आगे दलाई लामा की बढ़ाई करते हुए कहा, “दलाई लामा जैसे किसी महान से ऐसी बातें जानना, हम सबके लिए एक महान अनुभव था. अगर हम उनकी बातों से थोड़ा बहुत भी सीख पाए, तो वह जरुर हमारे क्रिकेट के करियर में भी मदद करेगा.”

स्टीव स्मिथ ने आगे सीरीज के बारे में कहा, “यहाँ हम क्रिकेट खेलने आये थे और वह एक खेल है, बहुत बड़ी बात है हमारे लिए, लेकिन फिर भी वह खेल है. उसके साथ दलाई लामा से मिलना एक अलग अनुभव है, शायद ही किसी ने सोचा होगा, कि ऑस्ट्रेलिया टीम के सदस्य कभी दलाई लामा से मिल पाएंगे.” विराट कोहली डोनाल्ड ट्रम्प है, तो क्या स्टीव स्मिथ हिलेरी क्लिंटन है!