ऑस्ट्रेलिया की टीम 4-0 से हारेंगी : सौरव गांगुली 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की (बॉर्डर गावस्कर) सीरीज में अब ज्यादा वक़्त नहीं बचा हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला इसी महीने की 23 तारिक से शुरू होने वाली हैं. यही नहीं बहुत ही जल्द मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ की अगुवाई में भारत दौरे पर आने वाली हैं.

आपकों बता दे, कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले करीब 12 सालों से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी हैं. यही नहीं पिछले सात टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत में सभी के टेस्ट मैच हारे हैं. आगामी भारत दौरे से पहले भी यह कयास लगाये जा रहे हैं, कि अब की बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर हारकर ही जायेंगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले एलेन बॉर्डर ने बाँधे कोहली की तारीफों के पुल, ऑस्ट्रेलिया को दिया चेतावनी

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा, कि मुझे ऐसा लगता हैं कि इस बार भी मेहमान टीम भारत दौरे से खाली हाथ ही जायेंगी.

सौरव गांगुली टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, कि

”मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत में जीत दर्ज करने में तकलीफों का सामना करना पड़ सकता हैं. भारत में भारत को हराना बहुत ज्यादा मुश्किल काम हैं और मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास वैसे मजबूत खिलाड़ी नहीं हैं, जो 2001 के दौरे में हुआ करते थे. उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम में शेन वार्न, ग्लेन मैकग्राथ, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हैडेन, एडम गिलक्रिस्ट, स्टीव वॉ आदि हुआ करते थे, लेकिन मौजूदा समय के खिलाड़ियों में वो दमखम नहीं हैं.” सौरव गांगुली की ये कुछ चुनिन्दा तस्वीरें जो आपने आज तक कभी नहीं देखी होगी, अब देखे 

सौरव गांगुली के अनुसार-

Advertisment
Advertisment

”अगर अनुमान लगाने, कि बात की जाये तो भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 4-0 से हराया था. इसलिए मेरा ऐसा मानना हैं, कि मेजबान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम को 4-0 से हराने में कामयाब रहेंगी. भारत में जीतने का सबसे बड़ा मंत्र हैं, स्पिन गेंदबाज़ी से मिलने वाली चुनौती का बखूबी से सामना करना, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए कठिन होगा.”

सौरव गांगुली ने अंत में कहा,

”पिछले 25 सालों से भारतीय क्रिकेट टीम एकदम बदलकर सामने आई हैं. स्पिन गेंदबाजों ने वाकई में टीम के प्रदर्शन को सुधार दिया हैं. अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और अब मौजूदा समय में आर. अश्विन सभी ने स्पिन की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.