BREAKING NEWS: मार्च में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम की हुई घोषणा, लम्बे समय बाद हुई इस दिग्गज की वापसी 1

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका का दौरा खत्म हो गया है, जो भारतीय टीम के लिए मिला-जुला रहा। दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भारत में विश्व महिला क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम अगले महिने की शुरूआत में सीमित ओवर की क्रिकेट सीरीज को लेकर भारत के दौरे पर आने वाली है।

BREAKING NEWS: मार्च में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम की हुई घोषणा, लम्बे समय बाद हुई इस दिग्गज की वापसी 2

Advertisment
Advertisment

चोट के बाद भारत दौरे पर मेग लेनिंग की वापसी

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के भारत के अहम दौरे को देखते हुए अपनी टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी कप्तान मेग लेनिंग को टीम में शामिल कर लिया है। मेग लेनिंग को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कमान भी सौंप दी गई है। मेग लेनिंग पिछले कुछ समय से अपने कंधे की सर्जरी को लेकर टीम से बाहर थी। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने टीम का चयन किया, जिसमें लेनिंग को शामिल कर लिया गया है।

BREAKING NEWS: मार्च में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम की हुई घोषणा, लम्बे समय बाद हुई इस दिग्गज की वापसी 3

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम भारत में खेलेगी वनडे और टी-20 सीरीज

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम भारत में पहले तो 12 मार्च से भारतीय महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसके सभी मैच बडोदरा में खेले जाएंगे। इसके बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच एक त्रिकोणिय टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस त्रिकोणिय टी-20 सीरीज की शुरूआत 22 मार्च से होनी है, जिसके सभी मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलया की टीम दौरे की शुरूआत दो वॉर्मअप मैचों के साथ करेगी।

BREAKING NEWS: मार्च में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम की हुई घोषणा, लम्बे समय बाद हुई इस दिग्गज की वापसी 4

मेग लेनिंग की वापसी के साथ ही कप्तानी भी सौंपी

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने कहा कि

मेग अपनी चोट से उबरकर अच्छी वापसी की है। वो अपने बल्ले से एक बार फिर पुराने दिनों में वापसी कर रही है और कुछ ही हफ्तों में पहला मैच खेलने को तैयार हैं। जब समय आएगा तो हमें पूरी उम्मीद है कि वो सही से खेल लेगी। मेग कप्तानी में भी फिर से वापसी कर रही है। हम भाग्यशाली हैं कि रिचल हैंस ने उनकी(मेग) डुपिटी के रूप में चुना गया है जिन्होंने महिला एशेज सीरीज में कप्तानी के रूप में शानदार काम किया। वो मेग की एक सही उत्तराधिकारी है जो टीम के स्तर को बरकरार रखेगी।”

BREAKING NEWS: मार्च में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम की हुई घोषणा, लम्बे समय बाद हुई इस दिग्गज की वापसी 5

इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम

मेग लेनिंग(कप्तान), रिचल हैंस (उपकप्तान), निकोल बोल्टन, निकोला कैरी, एश्लेही गार्डनर, एलिसा हिली, जेस जोनासन, सोफिया मोलीनुएक्स, बैथ मूनी, एलिसा पैरी, मैगन स्कूट, बेलिंडा वेकरेवा, एलिसा विलानी, अमांडा जेड वेलिंगटन

टी-20 टीम

मेग लेनिंग(कप्तान), रिचल हैंस (उपकप्तान), निकोला कैरी, एश्लेही गार्डनर, एलिसा हिली, जेस जोनासन, सोफिया मोलीनुएक्स, डेलिसा किम्मीन्स, बैथ मूनी, एलिसा पैरी, मैगन स्कूट, नाओमी स्टेलेनबर्ग, एलिसा विलानी, अमांडा जेड वेलिंगटन