BANvAUS: बांग्लादेशी फैंस ने एक बार दिखाई ओच्ची हरकत, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर की पत्थरबाजी 1

बांग्लादेश दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को अपने होटल लौटी तो उसकी टीम बस की खिड़की का कांच टूटा हुआ था. अंदाजा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बस पर पत्थरबाजी की गई हो. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ है. इस मामले की जांच की जा रही जबकि सुरक्षा को पहले की अपेक्षा बढ़ा दिया गया है.

जांच के दिए गये आदेश-

Advertisment
Advertisment

BANvAUS: बांग्लादेशी फैंस ने एक बार दिखाई ओच्ची हरकत, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर की पत्थरबाजी 2

सीए के सुरक्षा प्रबंधक सीन कारोल ने कहा, “बीती रात होटल लौटते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की खिड़की का कांच टूटा था. इस हादसे में कोई भी चोटिल नहीं हुआ है.” उन्होंने कहा, “टीम के सुरक्षा सलाहकार स्थानीय अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं और इस मामले की जांच कर रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक छोटे से पत्थर के कारण कांच टूटा हो.”

हम सुरक्षा से खुश-

BANvAUS: बांग्लादेशी फैंस ने एक बार दिखाई ओच्ची हरकत, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर की पत्थरबाजी 3

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “अभी तक हम सुरक्षा को लेकर खुश हैं. बांग्लादेश के अधिकारियों की व्यवहार से हम अच्छा महसूस कर रहे हैं. इस मामले के बाद सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है.” बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं और मामले की जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर एक उच्च स्तर की समिति का गठन किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया की इज्जत लगी है दांव पर-

BANvAUS: बांग्लादेशी फैंस ने एक बार दिखाई ओच्ची हरकत, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर की पत्थरबाजी 4

 

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के ढाका में खेले गए पहले टेस्ट में हार के बाद 4 सितंबर से चिटगांव में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की इज्जत दांव पर लगी है. पहले ही सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास दूसरे टेस्ट में जीत के अलावा कोई विकल्प नहीं है. पहले टेस्ट में 20 रन की रोमांचक जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज बांग्लादेश यदि दूसरे टेस्ट को ड्रॉ कराने में भी सफल होती है तो वह 1-0 से सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगी.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...