ASHES: तमाम अटकलों के बीच मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने घोषित की अपनी प्लेयिंग XI, जाने वार्नर और मैक्सवेल में किसे मिली जगह 1

विश्व क्रिकेट की सबसे रोमांचक श्रृंखला ASHES की शुरुआत कल गुरुवार {23 नवम्बर} से होने जा रही हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन गाबा में खेला जायेंगा. जहाँ पूरा विश्व क्रिकेट के साथ टकटकी लगाये असली क्रिकेट का आनंद लेगा. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच तो एशेज को लेकर उत्साह और जोश देखते ही बन रहा हैं.

दोनों ही टीमों के बीच एक से बढ़कर एक जुबानी जंग भी देखने को मिल रही हैं. कभी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम और बेन स्टोक्स को लेकर कोई कमेंट कर देता हैं, तो कभी इंग्लैंड के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम की मजाक उड़ाते हुए दिख जाते हैं.

Advertisment
Advertisment

                                                 कितनी तैयार हैं ऑस्ट्रेलिया 

ASHES: तमाम अटकलों के बीच मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने घोषित की अपनी प्लेयिंग XI, जाने वार्नर और मैक्सवेल में किसे मिली जगह 2

चूँकि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार अपने घरेलू मैदान पर एशेज श्रृंखला खेलने जा रही हैं, तो इसी कारण टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं. क्रिकेट के कई जानकार तो ऑस्ट्रेलिया की टीम को ‘घर का शेर’ तक बता रहे हैं. देखने में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम एकदम मजबूत और अच्छी दिखाई दे रही हैं.

मगर लगातार चोटिल होते जा रहे खिलाड़ियों के चलते टीम की परेशानियाँ बढ़ती ही जा रही हैं. एक के बाद एक मेजबान टीम के खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं. हाल में ही टीम के उपकप्तान डेविड वार्नर के चोटिल होने के खबर आई थी और उनके विकल्प के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ा गया था और अब शॉन मार्श को लेकर भी ऐसी ही खबरे आ रही हैं, कि वह 100 % मैच फिट नहीं हैं.

Advertisment
Advertisment

                                  इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी टीम 

 

ASHES: तमाम अटकलों के बीच मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने घोषित की अपनी प्लेयिंग XI, जाने वार्नर और मैक्सवेल में किसे मिली जगह 3

खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ टीम को लेकर एकदम आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं. आज हुई एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान स्टीव स्मिथ ने पहले टेस्ट मैच को लेकर अपनी प्लेयिंग XI का भी ऐलान कर दिया. स्टीव स्मिथ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरेंगे.

                                          Playing XI Of Australia :-

डेविड वार्नर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, उस्मान खवाजा, स्टीव स्मिथ {कप्तान}, पीटर हैंड्सकोंब, शॉन मार्श, टीम पैन {विकेटकीपर}, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड और नाथन लॉयन.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.