बार्डर-गावस्कर ट्राफी के पहले टेस्ट में 48 रनों की मामूली हार के बाद, अब सबकी नजरे गाबा टेस्ट पर होगी, खास कर के ऑस्ट्रेलिया के नये कप्तान स्मिथ और अभी हाल ही में इंजरी (चोट) से उबर कर मैदान पर वापसी करने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर होगी, जो विराट से कप्तानी वापस लेकर अगले टेस्ट में मैदान पर एक कप्तान के तौर पर वापसी कर रहे है जबकि विराट कोहली ने अपनी आक्रमकता से पहले टेस्ट में एक विशाल स्कोर का पीछा करते हुए टीम को जीत के करीब पहुँचाया था. अब सबकी नजरे कल से शुरू होने वाले ब्रिसबेन टेस्ट पर होगी.

मौसम रिपोर्ट: मौसम विभाग के अनुसार पुरे टेस्ट के दौरान ब्रिसबेन में बादल छाये रहेंगे, और मैच के दौरान वारिश होने की भी सम्भावना है.

Advertisment
Advertisment

पिच रिपोर्ट: गाबा पुरे तरह से घास से ढका हुआ है, यहाँ की पिच खास कर के तेज गेंदबाजो को गेंद स्विंग कराने में सहायक होगी, यहाँ टॉस जीतने वाली टीम निश्चित रूप से गेंदबाजी करना चाहेगी.

टीम फॉर्म: ऑस्ट्रेलिया अपना अंतिम टेस्टी मैच 2012 में 309 रनों से पर्थ में सौत अफ्रीका से हारी थी, और अभी हाल ही में पाकिस्तान को 0-2 से हराया,

वहीं भारत ने अपना अंतिम मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जहाँ उसे एक में जीत मिली थी और दूसरा मैच ड्रा रहा था.

गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया अपना केवल एक टेस्ट मैच ही गाबा में 1988 में वेस्टइंडीज से 9 विकेट से हारी थी, जबकि भारत आज तक 2003 में केवल एक ही मैच जीत पाया है.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया (मजबुती और कमजोरी): पहले टेस्ट में जीत के हीरो रहे नाथन ल्योन जहाँ गेंदबाजी में भारत के लिए एक बार फिर से परेशानी का कारण बन सकते है, लेकिन माइकल क्लार्क की अनुपस्थिति में अनुभवहीन कप्तान स्मिथ की गलतियों का फायदा हो सकता है, जोश हज़िलुड भारत के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत कर रहे है, ऑस्ट्रेलिया ने रयान हैरिश की जगह पीटर शिडल और मिशेल स्टार्क को टीम में शामिल किया है.

ऑस्ट्रेलिया (11 सम्भावित): क्रिस रोजर, डेविड वार्नर, सेन वाटसन, स्मिथ (कप्तान), ब्रेड हाडिन (उपकप्तान/ विकेट कीपर), मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क, मिशेल जॉनसन, नाथन ल्योन, शान मार्श, जोश हज़िलुड

भारत (मजबूती और कमजोरी): भारत की तरफ से विराट कोहली और मुरली विजय अच्छे फॉर्म में है, और रिधिमान साहा की जगह धोनी और कर्ण शर्मा की जगह अश्विन की टीम में वापसी टीम को और मजबूत बनाएगी.

यहाँ भारत चाहेगा की उसके ओपनर बल्लेबाज अंजिक्य रहाने, चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन फॉर्म में वापस लौट आये.

भारत (सम्भावित 11 खिलाडी): एम विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाने, विराट कोहली, रोहित शर्मा, एम एस धोनी (कप्तान/ विकेट कीपर), अश्विन, वरुण एरोन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शामी

 

 

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...