आज चौथे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट के नुकसान पर 261 रन बना चूका था, और भारत पर 326 रनों की बढ़त बना लिया था, अब देखना है, की ऑस्ट्रेलिया पारी की घोषणा कर के अगले दिन भारत को खेलने के लिए बुलाता है, या अपनी पारी के अंत होने की प्रतीक्षा करता है.

पहले 16 गेंदों में भारतीय पारी की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो ने तेजी से खेलना शुरू किया, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर 40 रन बना कर भारतीय गेंदबाजो का शिकार बनने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थे, वार्नर की जगह बल्लेबाजी के लिए आये वाटसन भी ज्यादा देर तक नही रुक सके और सिर्फ 17 के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा के शिकार बने, हालांकि ओपनर क्रिस रोजर भारत के लिए महंगे साबित हुए और 77 रनों की पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

कप्तान स्मिथ कुछ ज्यादा नहीं कर पाए और सिर्फ 14 रनों पर उमेश यादव की गेंद पर स्लिप में अंजिक्य रहाने को कैच थमा बैठे, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया लगातार एक छोर से विकेट गवाती चली गयी और चौथे दिन की समाप्ति पर 7 विकेट के नुकसान पर २६१ रन बनाने में सफल रही, शान मार्श ने 131 गेंदों में 8 चौक्को और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाया.

स्कोरकार्ड:

ऑस्ट्रेलिया (पहलीपारी): 530)

भारत (पहलीपारी): 465

 ऑस्ट्रेलियाबैटिंग (दूसरीपारी):

Advertisment
Advertisment

 

बैट्समैन

डिसमिसल

रन

गेंद

4s

6s

डेविडवार्नर

lbw b अश्विन

40

42

6

0

क्रिस रोजर

b अश्विन

69

123

8

0

शेनवाटसन

c धोनी b शर्मा

17

34

1

0

स्टीवस्मिथ

c रहाने b यादव

14

27

2

0

शानमार्श

नॉटआउट

62

131

8

1

जोबर्न्स

c धोनी b शर्मा

9

17

0

0

ब्राडहाडिन

c धोनी b यादव

13

27

0

0

मिशेलजॉनसन

c रहाने b शामी

15

27

2

0

रयानहैरिश

नॉटआउट

8

27

0

0

अतिरिक्त:

(lb 8, w 1, nb 5)

14

 

 

 

टोटल:

75 ओवर

261-7

 

भारतीयगेंदबाजी:

 

बॉलर

ओवर

मेडेन्स

रन

विकेट

औसत

उमेशयादव

14

1

73

2

5.21

मोहम्मदशामी

20

2

75

1

3.75

इशांतशर्मा

19

4

49

2

2.57

आरअश्विन

22

2

56

2

2.54

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...