माइकल क्लार्क कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में महत्वपूर्ण भूमिका और इनकी बेशुमार लोगप्रियता पर ऑस्ट्रेलिया के कोच डैरेन लेहमन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान यहाँ के प्रधानमंत्री के बाद दूसरा महत्वपूर्ण स्थान रखते है। हर कोई यहाँ इनकी फिटनेस और अच्छे स्वास्थ्य कि कामना करता है।

डैरेन लेहमन का कहा कि दिसम्बर में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान माइकल क्लार्क घुठने में लगी चोट कि वजह से खेल नहीं पाए थे और उनकी जगह स्टीवन स्मिथ को कप्तानी करनी पड़ी थी।

Advertisment
Advertisment

चोट से उबरने के बाद अपना पहला मैच अपनी घरेलु टीम वेस्टर्न सबर्बस के लिए खेलते हुए इन्होने 51 रन जोड़े थे।

21 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ़ खलने से पहले इन्हे आईसीसी विश्वकप का फिटनेस परिक्षण पर करना होगा। डैरेन लेहमन का कहना है कि वो क्लार्क की फिटनेस के सवाल पर जवाब देते देते परेशान हो गए है।

लेहमन को उम्मीद है कि क्लार्क बांग्लादेश के बिरुद्ध मैच में अगुआई करने के लिए सक्षम रहेंगे।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...