11 साल बाद बांग्लादेश से मैच खेलने जा रहा है ऑस्ट्रेलिया, लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप के स्पेशलिस्ट को ही टीम में जगह नही दी 1
Australia's Steve O'Keefe, center, celebrates the dismissal of India's Ajinkya Rahane with his team members on the second day of the first cricket test match between them in Pune, India, Friday, Feb. 24, 2017. (AP Photo/Rajanish Kakade)

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क को बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गये. उनके स्थान पर युवा लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन को टीम में शामिल किया गया है. वहीं टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओ कीफ को बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई की 13 सदस्यीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश दौरे में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

मिचेल स्टार्क के बाहर होने की यह वजह-

Advertisment
Advertisment
11 साल बाद बांग्लादेश से मैच खेलने जा रहा है ऑस्ट्रेलिया, लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप के स्पेशलिस्ट को ही टीम में जगह नही दी 2
Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफी में मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, लेकिन वो पैर में फ्रैक्चर से अभी पूरी तरह उबरे नहीं हैं जिसकी वजह से स्टार्क को भारत दौरे से जल्द स्वदेश लौटना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने कहा स्टार्क के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद स्कैन किए गए थे और उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए अभी आराम की जरूरत है ताकि वो सितंबर में भारत के साथ वनडे सीरीज तक गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो जाएं और एशेज का भी हिस्सा बन सकें.

11 सालों बाद बांग्लादेश दौरा, ये संभालेगे कमान-

11 साल बाद बांग्लादेश से मैच खेलने जा रहा है ऑस्ट्रेलिया, लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप के स्पेशलिस्ट को ही टीम में जगह नही दी 3

ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश से 11 साल बाद टेस्ट सिरीज खेलेगी. इससे पहले 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज खेली थी. वहीं स्टार्क की गैरमौजूदगी में फिट होकर कंगारू टीम में लौटे जेम्स पैटिंसन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के साथ गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे. और चौथे जबकि चौथे गेंदबाज की घोषणा बाद में होगी. आप को बता दें कि   ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में सुरक्षा कारणों से अपना बांग्लादेश दौरा रद्द कर दिया था. पूजा की तो पूजा मिली… जाने भारत की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा के ऐसे ही अनसुने रोचक किस्से

Advertisment
Advertisment

भारत में कहर बरपाने वाले कीफ बाहर-

11 साल बाद बांग्लादेश से मैच खेलने जा रहा है ऑस्ट्रेलिया, लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप के स्पेशलिस्ट को ही टीम में जगह नही दी 4

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 12 विकेट लेने वाले कीफ को टीम से बाहर कर दिया गया. सेलेक्टर ट्रेवर होंस ने इस मुद्दे पर कहा कि कीफे ने पुणे में अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन उन्होंने बाद की सीरीज में इस स्तर को कायम नहीं रखा। लेफ्ट आर्म स्पिनर एस्टन एगर और ऑफ स्पिनर नाथन लायन और मिचेल स्विप्सन ढाका में 27 अगस्त और चटगांव में 4 सितंबर से होने वाले मैचों में स्पिन मोर्चा संभाल सकते हैं.

बांग्लादेश दौरे के लिए चुनी गयी टीम-

स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (उपकप्तान), एशटन एगर, हिल्टन कार्टराइट, पॅट कमिंस, पीटर हेन्डकॉम्ब, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जोश हाज़लवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, जैक्सन बर्ड, मैट रेंशॉ, मिशेल स्विप्सन.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...