ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी निक मेडिनसन ने लिया क्रिकेट से ब्रेक 1

ऑस्ट्रेलिया की टीम के 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ निक मेडिनसन ने पारिवारिक और कुछ निजी कारणों के चलते कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया हैं. ऐसा लगातार दूसरी बार हो रहा हैं, कि जब निक मेडिसन ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट हैरिस शेफिएल्ड सीरीज में नहीं खेलेंगे. OMG: इस दिग्गज खिलाड़ी की मात्र 16 साल की बेटी ने पार किया हॉटनेस की सारी हदे, तस्वीरे हो रही है वायरल

निक मेडिसन के क्रिकेट से ब्रेक लेने के खबर की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स ने अपने एक बयान में की.  न्यू साउथ वेल्स की टीम के मैनेजर के अनुसार

Advertisment
Advertisment

”निक मेडिसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स को इस बात की सुचना दी हैं, कि वो इस साल कुछ ही समय बाद शुरू होने वाले हैरिस शेफिएल्ड सीरीज में भाग नहीं लेंगे और नहीं सलेक्शन के लिय उपलब्ध रहेंगे. निक ने ऐसा फैसला इसलिए लिया हैं, क्योंकि उनको कुछ पारिवारिक काम हैं. यही नहीं निक तब तक क्रिकेट में वापसी नहीं कर सकते, जब तक वो खुद हमे नोटिस नहीं देते.” युवराज सिंह की ऐतिहासिक पारी देखने के बाद रील लाइफ के धोनी ने कहा कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे

निक मेडिसन अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें निक मेडिसन ने 27 रन बनाये हैं, जबकि दो टी ट्वेंटी मुकाबलों में निक मेडिसन ने 38 रन बनाये हैं.

बात अगर प्रथम श्रेणी क्रिकेट की, कि जाएँ तो निक मेडिसन ने 63 फर्स्ट क्लास मैचों में 36.50 की औसत के साथ 3,760 रन बनाये हैं. यही नहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके बल्ले से 8 शतक भी निकलें हैं. विडियो: ग्लेन मैक्सवेल ने टॉम लाथम से पूछ डाले ऐसे सवाल कि लाथम ने बना डाला ऑस्ट्रेलिया का ही मजाक 

निक मेडिसन घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हैं.

Advertisment
Advertisment

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.