शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार खराब प्रदर्शन पर हेडेन ने दिया बड़ा बयान 1

भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली पिछले मैचों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाये हैं। भारत में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच आस्ट्रेलिया के नाम रहा। इस मैच में कोहली को विचित्र तरीके से आउट होते हुए देखा गया। इस पर आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हैडन ने कहा कि यह पहली बार है जब कोहली को विचित्र तरीके से आउट होते देखा गया है।

गौरतलब है कि विराट ने पिछली तीन पारियों में क्रमश: 0,13 और 12 रन बनाये हैं। हैडन ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम’ से बात करते हुए कहा कि “बैंगलोर में भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाये है, लेकिन दूसरा दिन शुरू होते ही खेल थोड़ा मुश्किल हो जायेगा, लेकिन इसका बिलकुल ये मतलब नहीं है कि लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता है।”

Advertisment
Advertisment

इस तरह की पिचों पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है। वहीं पुणे की पिच पर भी बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण था। हालांकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपना पूरा प्रयास किया और मैच अपने नाम किया। वह समय हमारे लिए खूबसूरत रहा उस मैदान में हमारी कोशिश थी कि ज्यादा से ज्यादा रन बनाये।  युवराज का रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस स्टार खिलाड़ी को पूर्व दिग्गज ने घोषित किया दिग्गज बल्लेबाज

उन्होंने कहा कि “हम विराट के मन में बस गए हैं। साथ ही पूरे भारत का ध्यान हमारी टीम पर है। क्योंकि हमने इस सीरीज के पहले मैच में ही अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। इससे पहले भारत ने कई मैच खेले हैं, लेकिन इस सीरीज में भारत वास्तव में वापसी करना चाहता है। वो चाहते हैं कि हम पर दबाव बना रहे।”

हैडन ने कहा कि कोहली ने इंग्लैण्ड, बांग्लादेश और न्यूजीलैण्ड के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन नाथन लायन की गेंदबाजी के आगे वो टिक नहीं पा रहे हैं। उन्हें अपनी छोटी गलतियों पर गौर करने की जरूरत है।  सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि अश्विन ने इस खिलाड़ी को बताया क्रिकेट के प्रति सबसे जागरूक क्रिकेटर