भारतीय टीम के लिए एक उपयुक्त कोच खोजने को उत्सुक बी सी सी आई को देने के लिए मोहमंद अज़हरुद्दीन के पास एक सुझाव है. अज़हरुद्दीन का मानना है कि बी सी सी आई को भारतीय टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोच को लेन की बजाये भारतीय कोच लाना चाहिए.

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि “हेड कोच भारीतय होने के रूप में वह अच्छी तरह से टीम की घरेलु संरचना के लिए फायदेमंद होगा. भारतीय कोच बेहतरीन होते हैं और हमने उनके अधीन कई मैच जीते हैं. हमे हमारे भारतीय खिलाडियों को जो कि कोच बन सकते हैं उन्हें बढ़ावा देना चाहिए . बी सी सी आई को इस पर गौर करना चाहिए.”

Advertisment
Advertisment

“इतने सारे खिलाडी हैं जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है और एक पेशेवर कोच होना चाहिए जिसके पास व्यावहारिक व् प्रयोगिक ज्ञान हो .जिसने तकरीबन 40 – 50 टेस्ट मैच खेले हो वह युवाओं के मार्ग दर्शन के लिए अच्छा होगा.”

वहीँ पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ दिलीप वेंगास्कर भी इसी पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय कोच होने के बहुत फायदे हैं. विदेशी कोच को सिर्फ उन 15 खिलाडियों के बारे पता होगा जो टीम का हिस्सा हैं जबकि भारतीय कोच जिसने की ये सब देखा होगा कि घरेलु क्रिकेट में भारतीय टीम में कौन चयनित हुआ, कौन कितना काबिल है..वास्तव में ये सब चीज़े मददगार साबित होंगी.”

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...