इस दिग्गज खिलाड़ी ने मान ली है हार कहा, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मेरे वापसी के दरवाजे बंद हो चुके हैं 1
Indian bowler Harbhajan Singh (C) celebrates with captain Mahendra Singh Dhoni (R) and Subramaniam Badrinath (L) after the dismissal of unseen Sri Lankan cricketer Sanath Jaysurya during the fourth One Day International (ODI) match between Sri Lanka and India at The R. Peremadasa Stadium in Colombo on August 27, 2008. Sri Lanka are chasing India's innings score of all out for 258 runs. AFP PHOTO/Lakruwan WANNIARACHCHI. (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

हम सभी जानते हैं, कि भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता हैं. देश का हर एक बच्चा यह सपना देखता हैं, कि एक दिन वह देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगा. कई खिलाड़ीयों का यह सपना पूरा हो जाता हैं, जबकि कई खिलाड़ियों की उम्र निकल जाती हैं, लेकिन वह देश के लिए नहीं खेल पाते. इसी बीच कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो कब आते हैं और कब चले जाते हैं किसी को पता भी नहीं चलता.   विराट कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की बहुत बड़ी फैन हैं सरफराज अहमद की पत्नी सैयदा

ऐसा ही रहा हैं इस खिलाड़ी का सफ़र भी 

Advertisment
Advertisment
इस दिग्गज खिलाड़ी ने मान ली है हार कहा, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मेरे वापसी के दरवाजे बंद हो चुके हैं 2
(Photo credit should /Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा हैं. सुब्रमण्यम बद्रीनाथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कब आये और कब चले भी गये किसी को कुछ पता ही नहीं चल पाया. आप सभी की जानकरी के लिए बता दे, कि सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने इस साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट ना खेलने का फैसला किया हैं.

हाल में ही सुब्रमण्यम बद्रीनाथ को चेन्नई में देखा गया. जहाँ वो तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी टीम के साथ जुड़ने के लिए पहुंचे थे. वहां पर टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने अपने आने प्लान के बारे में बताया.  IPL-2017 – आईपीएल इतिहास के इन 5 मैचो को आज तक नहीं भूले होंगे प्रसंशक, जमकर हुई थी चौके छक्कों की बरसात

मुझे पता हैं, मुझे अब मौका नहीं मिलेंगा 

इस दिग्गज खिलाड़ी ने मान ली है हार कहा, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मेरे वापसी के दरवाजे बंद हो चुके हैं 3
(Photo by : Getty Images)

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा, कि ”मुझे इस साल घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कई टीमो के ऑफर आ रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता  कि मैं इस बार घरेलू क्रिकेट खेलता हुआ दिखाई दूंगा. इस समय मै अपने करियर के जिस पड़ाव पर खड़ा हूँ, उसे देखकर मुझे नहीं लगता हैं, कि मैं आने वाले समय में  मुझे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिलेंगा. मेरे लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के मौके खत्म हो चुके हैं.” 

Advertisment
Advertisment

कैसा रहा करियर 

इस दिग्गज खिलाड़ी ने मान ली है हार कहा, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मेरे वापसी के दरवाजे बंद हो चुके हैं 4
(Photo by : Getty Images)

2008 में विराट कोहली के साथ अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने देश के लिए 2 टेस्ट, सात वनडे और एक टी ट्वेंटी खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 63 टेस्ट, 79 वनडे और 43 रन बनाये. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सुब्रमण्यम बद्रीनाथ के नाम 10,000 से ज्यादा रन और 32 शतक दर्ज हैं.  आईपीएल में सिर्फ ये खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि उनकी WAGS ने भी बिखेरी है चमक, देखे तस्वीरे

लक्ष्मण की जगह ले सकते थे 

इस दिग्गज खिलाड़ी ने मान ली है हार कहा, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मेरे वापसी के दरवाजे बंद हो चुके हैं 5
(Photo credit should: Getty Images)

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ को वीवी एस लक्षमण के सबसे बड़े विकल्प के रूप में देखा जाता था, लेकिन अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के दमदार प्रदर्शन के चलते सुब्रमण्यम बद्रीनाथ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. आईपीएल में भी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ को सीएसके आरसीबी के लिए खेलते हुए देखा गया.

इस दिग्गज खिलाड़ी ने मान ली है हार कहा, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मेरे वापसी के दरवाजे बंद हो चुके हैं 6
(Photo by /Getty Images)

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.