BANvAUS: बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पीटर हैंड्सकॉमब्स ने कम किया 4.5KG वजन, जाने कैसे हुआ ये कारनाम 1

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला चटगावं में खेला जा रहा हैं. जहाँ मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना बचा कुछा मान सम्मान और श्रृंखला बचाने के इरादे से मैदान पर अपने खेल का जौहर दिखा रही हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि राकेट कप का पहला टेस्ट मैच मेजबान बांग्लादेश की टीम ने 20 रनों से जीतकर अपने नाम किया था.

दूसरे दिन हुआ अजीब वाक्या 

Advertisment
Advertisment

BANvAUS: बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पीटर हैंड्सकॉमब्स ने कम किया 4.5KG वजन, जाने कैसे हुआ ये कारनाम 2

दूसरे दिन के खेल के दौरान एक अजीब वाक्या मैदान पर देखने को मिला. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉमब्स को दूसरे दिन के खेल में काफी कठिन परिस्तिथियों का सामना करना पड़ा. हुआ यूँ, कि दूसरे दिन के खेल में पीटर हैंड्सकॉमब्स बांग्लादेश की भीषम गर्मी और उमस के कारण चक्कर खाकर मैदान पर गिर पड़े.

दरअसल दूसरे दिन का खेल खत्म होने में पूरे 15 मिनट का खेल बचा था और तभी मेहदी हसन की गेंद पर हैंड्सकॉमब्स ने एक रन चुराया और इसके बाद उन्हें चक्कर आने लगे. जिस कारण उन्हें मैदान पर एक लम्बा ब्रेक लेने पड़ा.

घटा वजन वो भी 4.5 किलो 

Advertisment
Advertisment

BANvAUS: बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पीटर हैंड्सकॉमब्स ने कम किया 4.5KG वजन, जाने कैसे हुआ ये कारनाम 3

इसके बाद पीटर हैंड्सकॉमब्स मैदान पर ही लेट गये और तुरंत ड्रेसिंग रूम से ऑस्ट्रेलियाई फिजियों को बुलवाया गया. जिसके बाद टीम फिजियो ज्योफ वैरेन ने उनके सिर पर बर्फ लगाई और उन्हें लगातार ठंडक देने की कोशिश की गयी. ज्योफ वैरेन ने पीटर हैंड्सकॉमब्स को   मैदान पर दवाई भी दी.

दिन की समाप्ति तक हैंड्सकॉमब्स 113 गेंदों का सामना करते हुए 69 रनों पर नाबाद रहे और दिन का खेल खत्मक होने तक उनकी तबियत काफी ज्यादा खराब ही चुकी थी. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि दूसरे दिन के खेल में पीटर हैंड्सकॉमब्स का लगभग 4.5 किलो वजन कम हो गया.

80 % थी उमस 

BANvAUS: बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पीटर हैंड्सकॉमब्स ने कम किया 4.5KG वजन, जाने कैसे हुआ ये कारनाम 4

आप सभी को बता दे, कि मंगलवार (5 सितम्बर) को चितगाँव का तापमान भले ही 30 डिग्री था, लेकिन पूरे दिन लगभग 80 प्रतिशत उमस थी. जिस कारण सभी खिलाड़ियों को काफी पसीना भी आया. हालाँकि इसके बाद तीसरे दिन के खेल में हैंड्सकॉमब्स बल्लेबाजी के लिए आये और शानदार 82 रनों की पारी भी खेली.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.