बसील थम्पी ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस दिग्गज खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का श्रेय 1

हाल में ही इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल} 10 का एक बड़ा और भव्य टूर्नामेंट खेला गया था. जहाँ हर बार की तरह इस बार भी कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता और सभी को खासा प्रभावित भी किय था. इन सभी खिलाड़ियों में एक नाम केरला के तेज गेंदबाज़ बसिल थम्पी का भी था. आईपीएल 10 के दौरान बसिल थम्पी सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस की टीम से खेलते हुए नज़र आये थे और अपने बेमिसाल प्रदर्शन के दम पर खूब वाहवाही भी बटौरी थी.   मैन ऑफ़ द मैच मिलने के बाद छलका हर्शल पटेल का दर्द, बातों ही बातों में विराट कोहली पर लगाया मैच ना खिलाने का आरोप

आईपीएल 10 ने बनाई जिंदगी 

Advertisment
Advertisment
बसील थम्पी ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस दिग्गज खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का श्रेय 2
PC: GETTY IMGES

आईपीएल 10 के दौरान इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द इयर का अवार्ड जीतने वाले युवा तेज गेंदबाज़ बसिल थम्पी आईपीएल के जरिये ही सबसे पहले सुर्ख़ियों में आये थे. गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए बसिल थम्पी ने आईपीएल में कई बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. आईपीएल में किये शानदार प्रदर्शन का इनाम बसिल थम्पी को मिला और उनको इंडिया A टीम में शामिल कर लिया गया.

इंडिया ए की टीम बहुत ही जल्द दक्षिण अफ्रीका में एक त्रिकोणीय श्रृंखला और दक्षिण अफ्रीका ए के साथ एक द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगी. इंडिया ए की टीम में शामिल होने के बाद बसिल थम्पी ने मीडिया से बात की और आईपीएल में अपनी टीम के कप्तान सुरेश रैना की जमकर तारीफ की. बेसिल थम्पी ने कहा, कि    अंबाती रायडू के आउट होने के बाद खुशी से झूम उठे गोयनका ब्रदर्स, कुछ इस तरह व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

”हर एक गेंदबाज़ डेविड वार्नर, क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे गेंदबाजो के सामने गेंदबाज़ी करे. मैं भी इन सभी दिग्गजों को गेंदबाज़ी करने का सपना देखा करता था. मैंने अपने आईपीएल करियर की सबसे पहली गेंद डेविड वार्नर को डाली थी. शुरुआत में गेंदबाज़ी करते हुए मैं बहुत ज्यादा घबरा रहा था. मगर मौजूदा समय में जोश से भरा हुआ हूँ.” 

रैना की हुई तारीफ 

Advertisment
Advertisment

बसील थम्पी ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस दिग्गज खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का श्रेय 3

अपने इंटरव्यू के दौरान बसिल थम्पी ने सुरेश रैना की जमकर तारीफ की. बसिल ने कहा, कि ‘रैना भाई ने मेरी बहुत मदद की हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा हैं और वाकई में युवा खिलाड़ियों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं. किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए यह एक बड़ी बात हैं, कि उसे अपने पहले ही आईपीएल सत्र में 12 मैच खेलने का मौका मिले. इसके लिए मैं टीम मैनेजमेंट और अपने कप्तान सुरेश रैना का शुक्रिया अदा करना चाहुंगा.”  नीदरलैंड में प्रधानमंत्री मोदी से मिले सुरेश रैना कहा ‘PM के पास है गोल्डन विजन

अप सभी को बता दे, कि आईपीएल 10 के दौरान बसिल थम्पी को 12 मैच खेलना का मौका मिला था और उन्होंने मौके को भुनाते हुए 11 विकेट अपनी झोली में डाले थे.

बसील थम्पी ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस दिग्गज खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का श्रेय 4

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.