BBL 2017-18: केविन पीटरसन ने फिर मचाया क्रिकेट मैदान पर तहलका खेली 74 रनों की तूफानी पारी 1

बिग बैश लीग में आज शुक्रवार, 12 जनवरी को टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स की टीमों के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह बड़ा मैच मेलबर्न के डॉकलैंड क्रिकेट, स्टेडियम में खेला गया.

मुकाबलें की शुरुआत मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम के कप्तान ड्वेन ब्रावो के टॉस जीतने के साथ हुई. डीजे ब्रावो ने टॉस जीतकर मेलबर्न स्टार्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया.

Advertisment
Advertisment

पीटरसन का आया तूफान 

BBL 2017-18: केविन पीटरसन ने फिर मचाया क्रिकेट मैदान पर तहलका खेली 74 रनों की तूफानी पारी 2

टॉस हारना और पहले बल्लेबाजी करना मेलबर्न स्टार्स की टीम के लिए एकदम लकी साबित हुआ. टीम ने पहले खेलने का भरपूर फायदा उठाया और अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में मात्र चार विकेट के नुकसान 167 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया.

हालाँकि टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी और तीसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज बेन डंक बिना खाते खोले ही चलते बने. मगर इसके बाद टीम पीटर हैंड्सकोम्बस और अनुभवी केविन पीटरसन ने पारी को संभाल लिया. दोनों ने दुसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़े. पीटर हैंड्सकोम्बस 41 रन बनाने में सफल रहे, जबकि पीटरसन ने ताबड़तोड़ 74 रनों की पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

इन दोनों के अलावा ग्लेन मैक्सवेल नाबाद 31 ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को 167 के स्कोर तक पहुंचाया. मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम के लिए मोहम्मद नबी सबसे ज्यादा दो विकेट लेने में सफल रहे.

स्टार्स की पहली जीत 

BBL 2017-18: केविन पीटरसन ने फिर मचाया क्रिकेट मैदान पर तहलका खेली 74 रनों की तूफानी पारी 3

लेम्ब्र्ण रेनेगेड्स की टीम के सामने मैच जीतने के लिए 168 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम इस जरुरी लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 144 रन ही बना सकी और यह मैच 23 रनों से हार गयी.

टीम की शुरुआत ही खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज टीम ल्युड़ेमैन 13 और मार्कस हैरिस 0 सस्ते में निपट गये. मैथ्यू शोर्ट 16, कप्तान ड्वेन ब्रावो 26, टॉम कॉपर 19, मोहम्मद नबी 23 और जैक विलीडरमुठ 23 रनों का ही योगदान दे सके. कोई भी बल्लेबाज एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा.

स्टार्स की लिए जैकसन कोलमैन ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि डेनियल वोर्रल और कप्तान जॉन हास्टिंग दो दो विकेट लेने में सफल रहे. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि बीबीएल के इस सत्र में मेलबर्न स्टार्स की टीम की यह पहली जीत रही.

BBL 2017-18: केविन पीटरसन ने फिर मचाया क्रिकेट मैदान पर तहलका खेली 74 रनों की तूफानी पारी 4

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:-

मेलबर्न स्टार्स: 167/4 {केविन पीटरसन 74, मोहम्मद नबी 2/15}

मेलबर्न रेनेगेड्स: 144/9 {ड्वेन ब्रावो 26, जैकसन कोलमैन 3/27}

परिणाम: मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 23 रन से हराया

मैन ऑफ़ द मैच: केविन पीटरसन 74 (464 x Fs x Ss.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.