BBL 2017-18: एश्टन एगर के हरफनमौला खेल के दम पर पर्थ स्कोचर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को एकतरफा मुकाबलें में 6 विकेट से हराया 1

बिग बैश लीग में आज शनिवार, 13 जनवरी को टूर्नामेंट का 27वां मुकाबला पर्थ स्कोचर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीमों के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह बड़ा मैच ट्रेजर पार्क, एलिस स्प्रिंग्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.

जहाँ मैच की शुरुआत पर्थ स्कोचर्स की टीम के टॉस जीतने के साथ हुई. पर्थ की टीम ने टॉस जीतकर एडिलेड स्ट्राइकर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया.

Advertisment
Advertisment

एडिलेड का शर्मनाक प्रदर्शन 

BBL 2017-18: एश्टन एगर के हरफनमौला खेल के दम पर पर्थ स्कोचर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को एकतरफा मुकाबलें में 6 विकेट से हराया 2

टॉस जीतकर एडिलेड को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला पर्थ स्कोचर्स की टीम के लिए एकदम सही साबित हुआ. एडिलेड की टीम पहले खेलने के फायदा नहीं उठा सकी और अपनी पारी के पुरे 20 ओवर के खेल से पहले ही आउट आउट हो गयी.

टीम के लिए जैक वेथरल्ड 19, कप्तान कॉलिन इनग्राम 3, जोनाथन वेल्स 10, जैक लेहमैन 1, जोनाथन डीन 13 कोई भी बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी से विकेट पर समय व्यतीत ना कर सका. टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर टीम के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर एलेक्स कैरी 44 ने बनाया.

Advertisment
Advertisment

टीम 19.2 के ओवर के खेल में 112 रनों के मामूली से स्कोर पर ढेर हो गयी. पर्थ के लिए स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर सबसे ज्यादा तीन, टीम ब्रेसनेन और मैथ्यू केली दो दो विकेट लेने में सफल रहे.

पर्थ की आसान जीत 

BBL 2017-18: एश्टन एगर के हरफनमौला खेल के दम पर पर्थ स्कोचर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को एकतरफा मुकाबलें में 6 विकेट से हराया 3

113 रनों का लक्ष्य पर्थ स्कोचर्स की टीम के लिए कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं थी और ऐसा ही हुआ. टीम ने यह लक्ष्य 18.2वें ओवर में ही पुरे 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में माईकल क्लिंजर 17, विकेटकीपर कैमरन बन्क्रोफ्ट 15 रन बनाये, जबकि हिल्टन कार्टराइट नाबाद 47 और एश्टन एगर ने नाबाद 26 रनों की पारियां खेली.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि टूर्नामेंट में पर्थ की टीम की यह छठी जीत रही और टीम अभी भी अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज हैं.

BBL 2017-18: एश्टन एगर के हरफनमौला खेल के दम पर पर्थ स्कोचर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को एकतरफा मुकाबलें में 6 विकेट से हराया 4

 

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

एडिलेड स्ट्राइकर्स : 112 (19.2) {एलेक्स कैरी 44, एश्टन एगर 3/19}

पर्थ स्कोचर्स : 114/4 (18.2) {हिल्टन कार्टराइट 47, माइकल नेसर 2/18}

परिणाम पर्थ स्कोचर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हराया.

मैन ऑफ़ द मैच : एश्टन एगर.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.