अब मार्क ओ'नील बन सकते हैं टीम के बैटिंग कोच, पुराने कोच को बोर्ड दिखायेगा बाहर का रास्ता 1

विश्व क्रिकेट में इस समय दो क्रिकेट के बोर्ड में काफी सारा घमासान देखने को मिल रहा हैं. जी हाँ ! हम और किसी की नहीं, बल्कि भारत और बांग्लादेश की कर रहे हैं. पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट के साथ साथ बांग्लादेशी क्रिकेट टीम और बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड {बीसीबी} में भी बहुत से बदलाव देखने को मिल रही हैं. OMG: शर्मिला टैगोर से अपने प्यार का इजहार करने के लिए नवाब मंसूर अली खान पटौदी ने फूल की जगह भेज दिया था कुछ ऐसा जान नहीं रुकेगी हँसी

टीम बदलने जा रही हैं अपना बैटिंग कोच  

Advertisment
Advertisment

अब मार्क ओ'नील बन सकते हैं टीम के बैटिंग कोच, पुराने कोच को बोर्ड दिखायेगा बाहर का रास्ता 2

दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड {बीसीबी} बहुत जल्द अपनी टीम के बैटिंग कोच थिलन समरवीरा को बहुत जल्द उनके पद से हटा सकती हैं.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि बीसीबी पिछले साल 2016 में थिलन समरवीरा को टीम के साथ जोड़ा था. थिलन समरवीरा को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू श्रृंखला के दौरान एक बल्लेबाज़ी सहायक कोच के तौर पर नियुक्त किया गया था. मगर पिछले काफी समय से उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर काफी सारा विवाद देखने को मिल रहा हैं, लेकिन अब बीसीबी ने इस विवाद को हमेशा हमेशा के लिए खत्म करने का मुड़ बना लिया हैं.   ये हैं वो पांच खिलाड़ी जो छु सकते हैं वनडे क्रिकेट में 300 रनों का आंकड़ा

खरे नहीं उतर सके समरवीरा

Advertisment
Advertisment

अब मार्क ओ'नील बन सकते हैं टीम के बैटिंग कोच, पुराने कोच को बोर्ड दिखायेगा बाहर का रास्ता 3

बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा ही शानदार खेल दिखाया और इसके बाद बीसीबी ने थिलन समरवीरा के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाकर आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी तक के लिए बढ़ा दिया था, लेकिन थिलन समरवीरा अपनी जिम्मेदारीयों पर खरे नहीं उतर सके. यही नहीं टीम के कई खिलाड़ियों ने बोर्ड से उनकी शिकायत भी दर्ज कराई. इसी कारण बीसीबी ने अब थिलन समरवीरा को हटाने का फैसला किया हैं.

हाल में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड {बीसीबी} के नये चेयरमैन अकरम खान ने इस मुद्दे के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, कि ”हाँ ! यह बात बिलकुल सही हैं, कि हम थिलन समरवीरा को आगे टीम के साथ रखने के विचार में नहीं हैं. थिलन समरवीरा को लेकर हमे खिलाड़ियों के अच्छे और बुरे दोनों मत सुनने को मिले हैं.”    युवराज सिंह के 300वें मैच को लेकर पत्नी हेजल कीच ने युवराज सिंह को भेजा ये खास संदेश

मार्क होगे नए कोच 

अब मार्क ओ'नील बन सकते हैं टीम के बैटिंग कोच, पुराने कोच को बोर्ड दिखायेगा बाहर का रास्ता 4

खबरे आ रही हैं, कि थिलन समरवीरा के स्थान पर बीसीबी ऑस्ट्रेलिया के पूर्वइलादी मार्क ओं’नील को बतौर बैटिंग कोच टीम के साथदने वाली हैं. इतना ही नहीं खबरे यहाँ तक आ रही हैं, कि मार्क ओं’नील अगले महीने ही टीम के साथ जुड़ जायेंगे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.