सचिन-गांगुली और लक्ष्मण से परे इस दिग्गज को भारतीय टीम का कोच बनाना चाहती है बीसीसीआई, कोहली को भी किया सूचित 1
Photo Credit : Getty Images

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद एक बड़ी ही रोमांचक स्थिति में फंस गयी है, पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मिली जीत के बाद सभी को लग रहा था, कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना लेगी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका असली टेस्ट होगा, लेकिन श्रीलंका ने सभी को चौकाते हुए विराट कोहली की टीम को सात रन से मात देकर ग्रुप बी को क्वार्टर फाइनल में तब्दील कर दिया है.

कुंबले को हटाने के खिलाफ है सलाहकार समिति

Advertisment
Advertisment
सचिन-गांगुली और लक्ष्मण से परे इस दिग्गज को भारतीय टीम का कोच बनाना चाहती है बीसीसीआई, कोहली को भी किया सूचित 2
Photo Credit : Getty Images

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सलाहकार समिति के सामने कुछ नाम रखे थे, जिनपर चर्चा करने के बाद सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली  और वीवीएस लक्षमण ने बोर्ड से कुंबले के भविष्य को लेकर और ज्यादा वक़्त माँगा है. ऐसे में यह खबरे भी आ रही है, कि बोर्ड के अध्यक्ष सी.के.खन्ना और आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला कुंबले को हटाए जाने के फैसले के खिलाफ है.  इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी है इतनी खुबसूरत, कि बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को दे सकती है कड़ी टक्कर

क्रिकेट सलाहकार समिति के तीनो दिग्गजों ने अपनी बैठक के बाद, बोर्ड से और समय माँगा था और तीनो ही दिग्गज कुंबले को हटाए जाने के खिलाफ थे.

कुंबले का कार्यकाल रहा है सफल

सचिन-गांगुली और लक्ष्मण से परे इस दिग्गज को भारतीय टीम का कोच बनाना चाहती है बीसीसीआई, कोहली को भी किया सूचित 3
Photo Credit : Google

अनिल कुंबले के कार्यकाल में टीम इंडिया ने 17 में से 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. कुंबले के लिए समर्थन बोर्ड में इतना है, कि मौजूदा अध्यक्ष सी.के.खन्ना ने अमिताभ चौधरी को एक पत्र लिखकर नए कोच की प्रक्रिया को और आगे बढ़ाने के लिए कहा था, जिससे कुंबले टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर टीम एक साथ ही जाये और अगर कुंबले उपलब्ध नहीं होते, तो एसिस्टेंट कोच संजय बांगड़ टीम की अगुवाई करेंगे.  टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी कमेंटेटर ने वीरेंद्र सहवाग पर साधा निशाना, सहवाग पर किया अपशब्दों का प्रयोग

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई ने कोहली को दी नसीहत

सचिन-गांगुली और लक्ष्मण से परे इस दिग्गज को भारतीय टीम का कोच बनाना चाहती है बीसीसीआई, कोहली को भी किया सूचित 4
Photo Credit : Getty Images

बीसीसीआई के विशेष सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया है, की भारतीय बोर्ड ने विराट कोहली को नसीहत दी है, कि वो कुंबले से अपने मतभेद को दूर करे. उन्होंने कहा, “सभी टीमों में मतभेद होते है, लेकिन सभी चीजों को लोगों के सामने नहीं आना चाहिए, इस विवाद का समय बेहद खराब था. अब हम अगर ऐसे समय पर कुंबले को हटा देते है, तो टीम में ऐसा संदेश जाएगा, कि विराट भी बोर्ड के मामलों में दखलंदाजी कर सकते है और इससे गलत असर पड़ेगा .”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...